Ghaziabad: चाय में नशे की गोलियां मिलाकर महिला के साथ रेप, दरोगा पर लगा आरोप
उत्तर प्रदेश में एक कवियित्री के साथ रेप की घटना सामने आई है. इस मामले में महिला ने जो बयान दिया है उससे पुलिस विभाग पर ही सवाल उठने शुरू हो गए हैं. केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू हो गई है.
UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में पुलिस विभाग (Police Department) को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. यहां डीसीपी के जन संपर्क अधिकारी अक्षय मिश्रा (Akshay Mishra) पर एक महिला से रेप (Rape) करने का आरोप लगा है. महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. अक्षय मिश्रा डीसीपी (ग्रामीण) का पीआरओ है. पीड़ित महिला एक कवियित्री बताई जा रही है.
कवयित्री ने अक्षय मिश्रा के खिलाफ रेप, गर्भपात कराने और अश्लील वीडियो बनाने का शिकायत की थी. महिला ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है जिसके बाद केस दर्ज कराया गया. बताया जा रहा है कि महिला और दरोगा की मुलाकात राह चलते हुई थी. महिला ने पुलिस में अपने एफआईआर में खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर की कवयित्री बताया है. महिला ने बताया कि 25 अप्रैल को वह डासना के पास अपने फ्लैट पर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी. तभी अक्षय मिश्रा उनके पास आया और खड़े रहने की वजह पूछने लगा.
चाय में नशे की गोलियां मिलाकर महिला से किया रेप
महिला ने बताया, 'सब इंस्पेक्टर होने के नाते अक्षय मिश्रा ने अपना नंबर और पता दे दिया. दरोगा चाय पीने के लिए फ़्लैट पर आने-जाने लगा. एक दिन उसने चाय में नशे की गोलियां मिलाई थीं. नशे की हलात मेरे साथ किया रेप किया और फिर वीडियो बना लिया. फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. शादी का झांसा देता था.' पीड़िता के गर्भवती होने पर उसे धमकी देने लगा. इस मामले में डीसीपी (प्रथम नगर) निपुण अग्रवाल ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें -
UP Corona Test Rate: यूपी में फिक्स हो गई कोरोना टेस्टिंग रेट, 250 रुपये में होगी रैपिट एंटीजेन जांच