Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक उज़्बेकिस्तान की महिला ने अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला कौशांबी थाना क्षेत्र के मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से सामने आया है. उज़्बेकिस्तान के रहने वाली जुल्फिया लीवर ट्रांसप्लांट के लिए गाजियाबाद के वैशाली में स्थित मैक्स हॉस्पिटल आई थी. महिला का शव अस्पताल के रूम में बाथरूम में लटका मिला. अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.इस मामले में उज़्बेकिस्तान दूतावास को भी सूचित कर दिया है.
इस मामले में एसीपी स्वंत्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने बताया मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची बाथरूम में महिला शव लटका मिला वह प्राइवेट वार्ड में भर्ती थी. उज़्बेकिस्तान से 45 वर्ष से जुल्फिया लीवर ट्रांसप्लांट कराने के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती हुई थी. महिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती थी. मृतक महिला के पति भी देखरेख कर रहे थे. जुल्फिया अपने प्राइवेट वार्ड में बाथरूम करने के लिए गई थी लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आई. पति ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कुछ रिस्पॉन्स नही मिला .
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
महिला की तरफ कुछ रिस्पॉस नहीं मिलने पर महिला के पति ने अस्पताल स्टाफ को मदद के लिए बुलाया, जिसके बाद गेट को खोला गया. जब गेट खुला था जुल्फीया फांसी के फंदे पर लटकी थी. जुल्फिया ने अपने हिजाब को फांसी का फंदा बनाया और टॉवल हैंगर पर लटक गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी फिलहाल खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं है. वैधानिक कार्रवाई जारी है. वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला को बचाने की कोशिश की गई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
ये भी पढ़ें: Udham Singh Nagar Crime: घर में युवती की लाश मिलने से हड़कंप,उधम सिंह नगर पुलिस जांच जुटी