Ghaziabad News: गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र में 3 महीने पहले जिस 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची का रेप हुआ था, उस मामले में गुरुवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने आरोपी दिलशाद उर्फ बिल्लू को 20 साल का कठोर कारावास और 25000 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है. मात्र तीन महीने के अंदर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट ने पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ भी की.


पुलिस की त्वरित कार्रवाई से तीन महीने में मिला इंसाफ


बता दें कि गाजियाबाद के थाना विजय नगर क्षेत्र में 3 माह पहले एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ रेप हुआ था.  पुलिस ने तत्काल ही 24 घंटे के अंदर आरोपी दिलशाद उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी दिलशाद मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और  दिल्ली में नौकरी करता था. वह विजयनगर में अपनी बहन के यहां पर आया था, तभी उसने इस घटना को अंजाम दिया.  पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और इसके विवेचक सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह थे. स्वतंत्र कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मात्र 3 महीने के अंदर एफेसल रिपोर्ट और चार्जशीट कोर्ट में पेश की जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी दिलशाद उर्फ बिल्लू को 20 साल के कठोर कारावास और 25000 रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है. इसके अलावा कोर्ट ने पीड़ित बच्ची को आर्थिक सहायता प्रदान करने का भी आदेश दिया है.


कोर्ट ने की विवेचना करने वाले पुलिस अधिकारी की तारीफ
इस केस में पीड़िता को जिस तरह से बेहद कम समय में न्याय मिला है, उसको लेकर जज साहब ने विवेचना करने वाले पुलिस अधिकारियों की जमकर तारीफ की. न्यायाधीश ने कहा कि इस मामले में पुलिस अधिकारियों की कार्यवाही काबिले तारीफ है. वहीं, इस केस में सरकारी वकील हरीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने जल्द से जल्द साक्ष्य जुटाए जिसकी वजह से तीन माह के अंदर ही पीड़िता को इंसाफ मिला. उन्होंने कहा कि इसी तरह से यदि प्रदेश के अन्य पुलिस वाले त्वरित कार्यवाही करके चार्जशीट दाखिल करें तो पीड़ितों को जल्द इंसाफ मिलेगा.


पीड़ित के माता-पिता बोले- हमें मिला इंसाफ
फैसला आने के बाद पीड़ित के माता-पिता भावुक हो गए. उन्होंने सीए स्वतंत्र कुमार सिंह का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि हमें आज इंसाफ मिल गया है. अभिभावकों ने कहा कि हमारी बच्ची को  स्वतंत्र कुमार सिंह  जैसा  एक भाई मिला जिसने उसको इंसाफ दिलवाया. हम न्यायपालिका का और पुलिस का आभार व्यक्त करते हैं कि हमें इंसाफ मिला.


यह भी पढ़ें:


Watch: हापुड़ में शराबियों ने पुलिस से की हाथापाई, चार युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल


Independence day 2022: प्रयागराज में शहीद स्थल कर रहा जनता को देशभक्ति के लिए प्रेरित, यहीं रखी है चंद्रेशखर आजाद की पिस्टल