गाजियाबाद: कविनगर थाना क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में एक कंपनी में तैनात गार्डों का आपस में झगड़ा हो रहा था. ऐसे में एक गार्ड कुछ देर बाद कंपनी से कहीं चला जाता है. लेकिन, रात की ड्यूटी कर रहे गार्ड ज्ञानेंद्र सिंह के सर पर खून सवार था. वो लगातार दूसरे गार्ड को खोजने का प्रयास कर रहा था. जिसके चलते वो कंपनी के परिसर में पहुंचा, जहां 9 कर्मचारी सो रहे थे.


3 कर्मचारियों को लगी गोली
इसी दौरान ज्ञानेंद्र ने परिसर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. कर्मचारियों को नींद के कारण इसकी भनक नहीं लगी. दरवाजा बंद करने के बाद ज्ञानेंद्र खिड़की पर बंदूक लेकर पहुंचा. ज्ञानेंद्र ने एक के बाद एक फायर करना शुरू कर दिया, जिससे परिसर में भगदड़ मच गई. फायरिंग में 3 कर्मचारियों को गोली लगी और एक कर्मचारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. दो कर्मचारियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मृतक कर्मचारी बिहार के सिवान जिले का रहने वाला था.


आरोपी को भेजा गया जेल
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का दावा है कि कुछ देर में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की गहन तफ्तीश जारी है.


ये भी पढ़ें:



सीएम योगी आदित्यनाथ का अनोखा अंदाज, चित्रकूट में सेल्फी लेते हुए आए नजर, वायरल हुई तस्वीर