Ghaziabad Health News: प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लैपटॉप भी बांटे जा रहे हैं, जिससे कि सेवाओं को और आधुनिक तौर पर बढ़ावा दिया जाए. बुधवार को गाजियाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक आधुनिक बनाने के लिए उपकेंद्रों पर सुविधाओं को बढ़ावा दिया. जिसको लेकर उन्होंने 78 लैपटॉप बांटे.


लोगों को सुविधाएं दी जाएं- वीके सिंह
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने इस दौरान कहा, ''सरकार की मंशा के अनुसार कार्य किया जाए, लोगों को सुविधाएं दी जाएं. डायग्नोस्टिक्स की सुविधा भी होगी. योग की सुविधाएं दी जाएं. दवाइयों की बेहतरीन फैसिलिटी की जाएगी. आपको मालूम है कि माननीय मुख्यमंत्री ने कोविड के दौरान स्वास्थ्य के लिए ग्रामीण क्षेत्र में आशा वर्कर्स के लिए कुछ निर्देश दिए थे. गांव-गांव जाकर चेक किए जाएं.''


Ram Mandir News: राम मंदिर में पत्थरों की तराशी तेज, 1 जून को सीएम योगी गर्भगृह की प्रथम शिला का करेंगे पूजन


लैपटॉप के जरिए सारी समस्याओं को दूर करें
वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने उप केंद्रों में कार्य करने वालों से अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को हर सुविधा मुहैया कराएं, इस लैपटॉप के जरिए उनकी सारी समस्याओं को दूर करें. वहीं टीबी से ग्रसित मरीजों को गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक ने दो-दो टीबी के मरीजों को गोद भी लिया है. जिनके इलाज और भरण पोषण की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा.


Kapil Sibal Resigns: सपा से राज्यसभा जाएंगे कपिल सिब्बल, कांग्रेस से इस्तीफा देने की बताई ये वजह