यूपी: 22 दिन की बच्ची के साथ ड्यूटी करने वालीं IAS अधिकारी सौम्या पांडेय का कानपुर देहात तबादला
सौम्या पांडेय को गाजियाबाद के मोदीनगर से ट्रांस्फर कर कानपुर देहात भेज दिया गया है.प्रयागराज की रहने वालीं सौम्या पांडेय की गाजियाबाद में मोदीनगर एसडीएम के पद पर यह पहली नियुक्ति थी.
![यूपी: 22 दिन की बच्ची के साथ ड्यूटी करने वालीं IAS अधिकारी सौम्या पांडेय का कानपुर देहात तबादला Ghaziabad: Transfer of Soumya Pandey, who performed the duty of officer with mother यूपी: 22 दिन की बच्ची के साथ ड्यूटी करने वालीं IAS अधिकारी सौम्या पांडेय का कानपुर देहात तबादला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/16155019/soumya-pandey.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कानपुर: उत्तर प्रदेश में 22 दिन की बच्ची के साथ ड्यूटी करने को लेकर चर्चा में आईं आईएएस अधिकारी सौम्या पांडेय का तबादला कर दिया गया है. सौम्या पांडेय को गाजियाबाद के मोदीनगर से ट्रांस्फर कर कानपुर देहात भेज दिया गया है. वह मोदीनगर में एसडीएम के पद पर तैनात थीं.
मोदीनगर एसडीएम के पद पर यह पहली नियुक्ति थी
प्रयागराज की रहने वालीं सौम्या पांडेय की गाजियाबाद में मोदीनगर एसडीएम के पद पर यह पहली नियुक्ति थी. सौम्या पांडेय ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग मिलता रहा. उन्होंने कहा कि कर्तव्यों के साथ-साथ एक मां के दायित्वों का निर्वाहन करना भी उनका फर्ज है.
2017 बैच की IAS अधिकारी हैं सौम्या
बता दें कि सौम्या पांडे 2017 बैच की IAS अधिकारी हैं. सौम्या पांडे ने इस कोरोना काल में भी इस नियुक्ति के बाद से अपना कर्तव्य बखूबी निभाया. इस दौरान उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. सौम्या ने बेटी को जन्म देने के महज 22 दिन बाद ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी. बेटी के साथ ड्यूटी करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
यह भी पढ़ें-
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सहित मंत्रिपरिषद ने दिया संपत्ति का ब्योरा, PM मोदी की जायदाद बढ़ी, शाह को हुआ घाटायूपी: बाराबंकी में गैंगरेप के बाद की गई दलित युवती की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)