Ghaziabad News: गाजियाबाद में मोबाइल और कुछ रुपयों को वापस ना लौटाने पर तीन दोस्तों ने एक दोस्त की हत्या कर दी. मामला बेहद सनसनीखेज है. हत्या करके लाश को दूसरे जिले में ले जाकर पेड़ से लटका दिया गया. मामला एक वायरल ऑडियो से खुला जिसमें आरोपी ने सारी सच्चाई उगल दी थी. ऑडियो क्लिप में एक आरोपी खुद बता रहा था कि उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर युवक को कई गोलियां मारी थी. पुलिस ने मामले में मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है.


ऑडियो क्लिप सबसे बड़ा सबूत
मामला गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके के कासिम विहार का है. जहां से कुछ दिन पहले अरशद नाम का युवक गायब हो गया था. उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी लेकिन दो दिन पहले एक ऑडियो सामने आया था. वायरल ऑडियो में एक व्यक्ति दावा कर रहा था कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अरशद की खूब पिटाई की थी. इसके बाद उसे 5 गोलियां मारी गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसी ऑडियो क्लिप को लेकर परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे थे, बाद में पुलिस को बागपत से अरशद की लाश बरामद हुई थी जिसे पेड़ पर लटकाया गया था. मामले में पुलिस ने ऑडियो क्लिप में हत्या का दावा कर रहे व्यक्ति फानु उर्फ इरफान और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.


हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि मृतक अरशद उनका दोस्त था. आरोपियों में से एक आरोपी फानु ने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी का मोबाइल फोन और कुछ रुपए मृतक अरशद को दिए थे. अरशद को फोन की जरूरत थी और कुछ रुपए भी दोस्त से उधार ले लिए थे लेकिन अरशद इन रुपये और मोबाइल फोन को वापस नहीं दे रहा था. बस इसी वजह से मुख्य आरोपी ने अपने बाकी के दोस्तों के साथ मिलकर अरशद की हत्या का प्लान बनाया और उसकी हत्या करके लाश को बागपत में ठिकाने लगा दिया. मगर फोन पर एक अन्य दोस्त से बातचीत में आरोपी फानु ने सारा जुर्म कबूल कर लिया जिसका ऑडियो वायरल हो गया. इसी ऑडियो क्लिप ने आरोपियों की करतूत उजागर कर दी और अब उनमें से तीन सलाखों के पीछे चले गए हैं. दोस्ती का रिश्ता भी इस घटना से शर्मसार हो गया है.


ये भी पढ़ें:


योगी सरकार ने बढ़ाई बुजुर्गों और दिव्यांगों की पेंशन, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का भी एलान


Punjab News: शौर्य चक्र से सम्मानित कामरेड संधू की हत्या के मामले में एनआईए ने पूरक आरोप पत्र दाखिल किया