Ghaziabad Crime: दो दोस्तों ने रची लूट की साजिश, तीसरे साथी ने शामिल होने से इनकार किया तो मार दी गोली
गाजियाबाद में दो दोस्तों ने मिलकर अपने तीसरे दोस्त की हत्या कर दी. यह हत्या इसलिए की गई कि वह उनके साथ लूट की योजना में शामिल नहीं होना चाहता था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में दो लोगों ने अपने दोस्त की केवल इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने उनकी लूट की योजना में शामिल होने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (Accused Arrested) कर उनसे तमंचा बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक तीनों दोस्तों का आपराधिक इतिहास रहा है.
पढ़िए, क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद के टीला मोड़ में सुंदर चौधरी, नईम और अमन के बीच में दोस्ती थी. एक दिन सुंदर चौधरी और नईम ने अमन के घर जाकर शराब पीने का प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक नईम और सुंदर रात को अमन के घर आए. जिसके बाद तीनों घर की छत पर बैठकर शराब पीने लगे. शराब पीने के दौरान सुंदर चौधरी और नईम मिलकर लूट योजना बनाने लगे. तभी सुंदर ने अमन को भी लूट में शामिल होने को कहा. अमन ने दोनों का साथ देने के इंकार कर दिया. ये बात नईम और सुंदर को नागवार गुजरी. इसके बाद सुंदर और नईम ने अमन की गोली मारकर हत्या कर दी.
Transfer Row: इस्तीफे की अफवाहों के बीच PWD मंत्री जितिन प्रसाद बड़ा बयान, जानिए- अब क्या कहा?
देर रात चली गोली से इलाके में मचा हड़कंप
उधर, देर रात गोली चलने से इलाके में हड़कम मच गया. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सुंदर और नईम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक नईम, अमन और सुंदर चौधरी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. उन पर पहले से भी कई मुकदमे चल रहे हैं. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना टीला मोड़ क्षेत्र के पसौड़ा कस्बे में तीन दोस्त मिलकर घर की छत पर शराब पी रहे थे, उस दौरान ये लोग लूट की योजना बना रहे थे. जब एक दोस्त ने लूट की योजना में शामिल होने से इनकार किया तो बाकी दोनों दोस्तो ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. आरोपियों को गिरफ्तार कर तमंचा जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें -
UP Politics: योगी के मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा, अमित शाह को चिट्ठी लिखकर लगाया ये बड़ा आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

