Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक व्यक्ति द्वारा अपनी बेटी के कथित अपहरण से क्षुब्ध होकर कचहरी के बाहर आत्मदाह का प्रयास किए जाने के मामले में संबंधित थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मियों को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया. कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.


नगर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार के निर्देश पर मधुबन बापूधाम के थानाध्यक्ष सुनील कुमार और पुलिस चौकी प्रभारी रंजीत कुमार को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.


उन्होंने बताया कि इन पुलिस अधिकारियों को इसलिए निलंबित किया गया क्योंकि वे लापता लड़की का पता लगाने में नाकाम रहे, जिससे परेशान होकर उसके पिता ने पिछले सोमवार को जिला कचहरी के बाहर आत्मदाह की कोशिश की.


क्या है पूरा मामला ?


अग्रवाल ने बताया कि संजय नागर नामक व्यक्ति ने पिछले सोमवार को कचहरी के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था. मगर उसे ऐसा करने से रोक लिया गया था. नागर का कहना है कि उसकी बेटी कक्षा 11 की छात्रा है जिसे जीशान नाम के एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर पिछले महीने अगवा कर लिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में पिछली 18 अप्रैल को मधुबन बापूधाम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि लापता लड़की की तलाश जारी है. इसके लिए पुलिस की दो टीमें जुटी हैं.


इसे भी पढ़ें:


Gyanvapi Masjid Verdict: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में अदालत ने दिया फैसला, कोर्ट कमिश्नर बदलने की मांग पर कही ये बात


UP Politics: अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका, पुलिस अब कभी भी कर सकती है गिरफ्तार