Ghaziabad Loot Gang: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद में एक ऐसा गैंग घूम रहा है जो सिर्फ पैसे ही लूटता है, उसे आपके बैग में रखे कीमती सामान से कोई मतलब नहीं है. ये बदमाश सिर्फ पैसों की चोरी करते हैं और फिर बैग को बाहर फेंक कर फरार हो जाते हैं. ट्रांस हिंडन क्षेत्र में अलग-अलग थाना क्षेत्र में लूट की ऐसी ही दो वारदातें सामने आई हैं.


गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में बदमाशों ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 2 लूट की वारदातों को अंजाम दिया और दोनों लूट के बाद ये बदमाश साहिबाबाद थाना क्षेत्र की राजेंद्र नगर चौकी के बाहर ही बैग फेंककर चले गए, वो भी तब, जबकि बैग में और भी काफी कीमती सामान रखा हुआ था. इन्होंने लूट तो अलग-अलग जगह से की लेकिन बैग फेंकने की जगह एक ही चुनी राजेंद्र नगर चौकी. इससे एक बात तो साफ है कि उन्हें सिर्फ पैसे चाहिए थे और कुछ नहीं, तभी तो पैसे लेने के बाद वो दोनों बार ही बैग फेंक गए.  


टप्पेबाजी कर उड़ा लिया बैग


पहली घटना थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अर्थला में हुई जहां बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गाड़ी से टप्पेबाजी कर उसका बैग उड़ा लिया. बैग में उस वक्त 5 लाख रुपये, एक पिस्टल और अन्य कीमती सामान भी था, लेकिन बदमाशो ने बैग से पैसा निकाला और फिर उसे चौकी राजेंद्र नगर के बाहर छोड़कर चले गए.  2 दिन बाद उन्होंने थाना इंद्रापुरम क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया. यहां पर भी वो बैग से पैसे ले गए, जबकि उसमें लैपटॉप और दूसरे दस्तावेज भी मौजूद थे. इस बैग को भी उन्होंने राजेंद्र नगर चौकी पर छोड़ा.


पैसे लेकर बैग को फेंक देते थे


इन बदमाशों ने दो लूट की वह भी अलग-अलग थाना क्षेत्र में, लेकिन लूटी गए बैग कोसाइबर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर चौकी के सामने ही फेंके गए. इसका मतलब बदमाशों के जाने का रूट यही था. बदमाश लूट की घटना को अंजाम देते हैं लेकिन दस्तावेज को इसी चौकी के बाहर छोड़ जाते हैं. 

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र व इंदिरापुरम में हुई लूट की घटना पर डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने बताया दो वारदातें इस तरह की सामने आई है, जिसमें जो लुटेरे हैं वो टप्पेबाजी करके पैसे लूट कर ले जाते हैं. घटना को अंजाम देने के बाद वो पैसे तो साथ ले जाते है, बैग में बाकी कीमती सामान छोड़ देते हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की गई है और उनके रास्ते को ट्रैक कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे. 


ये भी पढ़ें- Prayagraj: माघ मेले में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के लिए भरी हुंकार, बताया अपना अगला मिशन