Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में फरार चल रहे हथियार सप्लायर जहीरुद्दीन के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुरादनगर पुलिस और स्वात टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. बीते कई दिनों से पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. इसकी गिरफ्तारी के लिए लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था. जहीरुद्दीन पर यूपी समेत देश के कई राज्यों में हथियार सप्लाई करने का आरोप है.


यूपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी


दरअसल, यूपी पुलिस ने पिछले साल जहीरुद्दीन की अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. इसमें कई आरोपी जेल गए थे. पुलिस तभी से इसकी तलाश कर रही थी. गाजियाबाद एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा ने इस बारे में खुलासा करके हुए बताया कि पुलिस ने हथियारों के सबसे बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी जहीरुद्दीन को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. वह विदेश भागने की फिराक में था. हमें इस बात की जानकारी मिल चुकी थी कि वो विदेश भागने की कोशिश कर रहा है जिसके बाद एलआईयू के द्वारा हमने लुकआउट नोटिस जारी किया. 


UP Police Bharti: यूपी पुलिस SI परीक्षा के लिए इस तारीख को आयोजित होगा फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स भी होंगे वेरीफाई


गिरफ्त में आया हथियारों का बड़ा सप्लायर


एसपी क्राइम के मुताबिक जहीरुद्दीन पश्चिमी यूपी का बड़ा हथियार सप्लायर था, जो यूपी के साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में हथियार सप्लाई किया करता था. उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी की मदद से पकड़ा जा सका. अब तक पकड़े गए हथियारों के तस्करों में उसका नाम सबसे ऊपर आता है. लिहाजा पुलिस उसकी तलाश काफी दिनों से कर रही थी. ये आरोपी मेरठ का रहने वाला है और उसके तार बिहार के मुंगेर तक जुड़े हुए हैं. जहां से वो हथियारों को मंगवाता था और यहां सप्लाई किया करता था. 


ये भी पढें-


Lucknow: पसीने से तरबतर बच्चों के एक हाथ में पंखा तो दूसरे में पसीना पोंछता रुमाल, आखिर क्यों है लखनऊ के 66 सरकारी स्कूलों का ये हाल?