CBSE class 12 result 2022: सीबीएसई ने शुक्रवार को अपने बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जिसमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) के वसुंधरा के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की 12वीं की छात्रा ने गाजियाबाद में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं. जिले का नाम रौशन करने वाली इस छात्रा का नाम रितिका वर्मा है. रितिका वर्मा ने 99.6% अंक प्राप्त किए हैं. उन्हें 12वीं की परीक्षा में 500 अंको में से 498 अंक मिले हैं. रितिका ने साइंस के विषयों से यह परीक्षा पास की है और उसका ऑप्शनल सब्जेक्ट ग्राफिक्स था.
कर रही हैं जेई परीक्षा की तैयारी
रितिका वर्मा को स्कूल में पहुंचकर जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने की बात पता चली जिसके बाद वे बेहद ही खुश हो गईं. जब हमने रितिका वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि, उनकी अभी जेई परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं जिसके सेशन 1 में उनके 99.84 प्रतिशत अंक भी आये थे. वे इसकी तैयारियां कर रही है.
लगातार देर तक करती थीं पढ़ाई
रितिका सुबह 8 बजे से पढ़ाई शुरू करती थीं और देर तक पढ़ा करती थीं. उनका कहना था कि कोरोना काल में मोबाइल स्क्रीन पर पढ़ाई करते हुए थक जाने पर आंख बंद करके गाने सुनती थीं जिससे वे रिलेक्स हो जाती थीं. रितिका वर्मा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स के साथ ही अपने साथी मित्रों को भी देती हैं.