Uttar Pradesh News: यूपी में गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र (Indirapuram police station) के वसुंधरा में रहने वाले पत्रकार निशांत आजाद को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली थी. उन्हें व्हाट्सएप चैट में मैसेज भेजा गया था कि तुम लिखना बंद कर दो नहीं तो सर कलम हो जाएगा, तुम ट्रैवल करते हो मुझे सब जानकारी है. इसके बाद से निशांत आजाद भयभीत थे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस (Ghaziabad Police) को दी थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच तेज कर दी थी. इस पूरे मामले का पुलिस ने खुलासा किया.


कौन था धमकी देने वाला
गाजियाबाद के सीओ अभय कुमार मिश्रा ने बताया, व्हाट्सएप चैट के माध्यम से पत्रकार निशांत आजाद को धमकी मिली थी. पुलिस ने इस मामले में टीम गठित करके जांच तेज कर दी थी. पत्रकार निशांत आजाद को धमकी देने वाला उनका परिचित ही निकला. निशांत आजाद का परिचित प्राण प्रिय वत्स उन्हें परेशान करना चाहता था, इसलिए प्राण प्रिय वत्स ने उन्हें धमकी दी थी. पैसे के लेनदेन के कारण निशांत आजाद को धमकी दी गई. आरोपी धमकी देकर सनसनी फैलाना चाहता था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले का खुलासा करके आरोपी प्राण प्रिय वत्स को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.


UP Monsoon Session: विधानसभा में अखिलेश यादव पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- ये लोग केवल उपदेश देते हैं


आ चुके हैं तीन मामले 
गाजियाबाद में सर तन से जुदा के तीन मामले सामने आए दो मामलों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है जिसमें एक डॉक्टर को धमकी मिली थी. डॉक्टर ने स्वयं ही साजिश रची थी. वहीं दूसरे मामले में पत्रकार को धमकी मिली थी. पुलिस ने इसका खुलासा किया तो आरोपी पत्रकार का परिचित ही निकला. वहीं अभी एक मामले का खुलासा रह गया है. 


UP Monsoon Session: विधानसभा में योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, बिना नाम लिए ब्रजेश पाठक पर यूं साधा निशाना