Uttar Pradesh: सीएम योगी ने सभी मंत्रियों को दी साफ हिदायत, विभागों में मचा हड़कंप, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताई ये बात
Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने मंत्रियों को 100 दिन के अंदर लेखा-जोखा तैयार करने की बात कही है. सीएम ने 100 दिन में एक रोडमैप बनाने की बात कही है.
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने मंत्रियों को 100 दिन के अंदर लेखा-जोखा तैयार करने की बात कही है. सीएम ने 100 दिन में एक रोडमैप बनाने की बात कही है. मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है कि अपने अपने विभाग में कार्य कीजिए और 100 दिन के अंदर एक रोड मैप तैयार कीजिए. जनता की समस्याओं को सुनिए और अपने-अपने विभागों में जनता के लिए काम कीजिए. योगी सरकार में जनपद गाजियाबाद (Ghaziabad) के रहने वाले नरेंद्र कश्यप (Narendra Kashyap) को स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री बनाया गया है. उन्हें पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण की जिम्मेदारी दी गई है.
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने क्या कहा
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आई है. योगी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में बेहतरीन कार्य किया हैं. एक बार फिर जनता के अनुरूप कार्य करना हैं. मुख्यमंत्री जी ने साफ हिदायत दी है कि सभी मंत्री जनता के अपेक्षित कार्य करें. चूंकि मेरे पास अत्यधिक महत्वपूर्ण मंत्रालय है, इन दोनों मंत्रालय की जिम्मेदारी है. गरीब पिछड़ा वर्ग कल्याण दिव्यांगजन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है. अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि गरीब लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचें.
Maharashtra News: MNS चीफ राज ठाकरे के घर पहुंचे नितिन गडकरी, जानें- मुलाकात के बाद क्या कहा?
जो कमियां रह गई हैं ठीक किया जाएगा-मंत्री
गरीब छात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है, स्कॉलरशिप नहीं पहुंच पाती है सवाल पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पूर्व में भी योगी आदित्यनाथ का जो कार्यकाल रहा है, उसमें सभी योजनाओं को पहुंचाया गया है. जो भी कमियां रह गई हैं उन्हें इसबार दुरुस्त किया जाएगा. हमारी सरकार में भ्रष्टाचार समाप्त हुआ है, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्रालय में बेहतरीन कार्य किए जाएंगे. सभी को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा .
औचक निरीक्षण भी किया जाएगा-मंत्री
मंत्री ने कहा, हमारी जिम्मेदारी अधिक है. मुख्यमंत्री के दिए गए निर्देश पर कार्य किए जाएंगे. प्रदेश के प्रत्येक जिले में जाकर औचक निरीक्षण भी किया जाएगा. 100 दिन के अंदर पूरा खाका तैयार किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंच पा रहा है या नहीं .