Ghaziabad News: शराब के नशे में मां को पीट रहा था पिता, बेटी ने बट्टे से कर दी हत्या, महीनों से रच रही थी साजिश
Ghaziabad Crime News: पुलिस ने कार में पड़ा अज्ञात शव देखा तब कार के नंबर से अमित वर्मा के घर पहुंच गई. मां-बेटी से पूछताछ में खुलासा हो गया जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
Uttar Pradesh News: यूपी में गाजियाबाद (Ghaziabad) के संजय नगर में एक नाबालिग बेटी ने अपने पिता कि हत्या (Murder) कर दी और फिर शव को अपनी मां की मदद से घर से दूर सुनसान इलाके में छोड़ आई. दरअसल यह घटना शनिवार रात की है जब मृतक अमित वर्मा घर में अपनी पत्नी शालू को बुरी तरह से पीट रहा था, यह घटना कोई पहली नहीं थी बल्कि पिछले 8 महीने से रोज अमित अपनी पत्नी शालू के साथ मारपीट करता था. ये सब देखकर तंग आ चुकी बेटी ने हत्या की साजिश रची और शनिवार की रात उसने बट्टा मारकर अपने पिता की हत्या कर दी.
पूछताछ में हुआ ये खुलासा
इसके बाद उसने अपनी मां की मदद से शव को पहले कार में रखा फिर लगभग 1 किलोमीटर आगे जाकर कमला नेहरू नगर के सुनसान इलाके में गाड़ी छोड़ दी और फिर मां के साथ पैदल घर आ गई. इसके बाद जब सुबह पुलिस ने कार में पड़ा अज्ञात शव देखा तब कार के नंबर से पुलिस सुबह अमित वर्मा के घर तक पहुंच गई, जहां पुलिस ने मां बेटी से पूछताछ कि तो पहले दोनों ने इसके बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही लेकिन थोड़ी देर में दोनों से पूछताछ में खुलासा हो गया जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में महिला ने क्या बताया
इस मामले में पुलिस ने जब महिला से पूछताछ कि तो उसने पुलिस को बताया कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से अवैध प्रेम संबंध चल रहा और इसी वजह से पति का व्यवहार उनके प्रति बदल गया था, वो शराब पी कर घर आते और उनके साथ रोज मारपीट करते थे. ये देखकर उनकी बेटी काफी तंग आ चुकी थी. इस वजह से उसने पिछले छह महीने से हत्या कि साजिश रचना शुरू कर दिया था. सिर्फ इतना ही नहीं हत्या के बाद शव को कैसे ठिकाने लगाया जाए इसकी भी तैयारी कर रखी थी.
पुलिस ने मामले पर क्या बताया
हत्या के इस मामले में पुलिस ने बताया कि, मृतक अमित की ग्रेटर नोएडा में ज्वैलरी की दुकान है. दरअसल शनिवार कि रात पुलिस को उनकी कार लावारिस हालत में मिली थी. कार कि पिछली सीट पर शव था इसके बाद पुलिस ने कार के नंबर से घर का पता निकाला और घर पहुंच गई. सीओ कविनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया की पहले जब पुलिस ने मां बेटी से पूछताछ की तो उन्होंने अनजान होने का नाटक किया और उसके बाद खुद ही सच बता दिया जिसके बाद मां बेटी को गिरफ्तार किया गया. इस घटना के बाद अमित के पिता ने अपनी बहु और पोती पर केस दर्ज करवाया है.
MP News: 2030 तक एमपी में सोलर एनर्जी से चलेंगे100 फीसदी सरकारी ऑफिस , जानिए-सरकार का पूरा रोडमैप