Uttar Pradesh News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना मुरादनगर (Muradnagar Police Station) क्षेत्र में 15 साल की लड़की से गैंगरेप (Gangrape) की घटना सामने आई है. गाजियाबाद के एएलटी चौराहे पर रात्रि 12:30 बजे लड़की अकेली खड़ी थी जब पुलिस (Ghaziabad Police) ने उससे कारण पूछा तो उसने अपनी आपबीती बताई. लड़की 10 तारीख को अपने मम्मी पापा से नाराज होकर दूध लेने के बहाने दिल्ली जाने के लिए घर से निकली थी. रास्ते में उसे ई-रिक्शा सवार दो लड़के मिले तो उसने बताया कि उसे दिल्ली जाना है. इसके बाद दोनों लड़कों ने लड़की को रिक्शा में बैठा लिया और उसे 3 से 4 घंटे तक इधर-उधर घुमाते रहे. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.
गैंगरेप की वारदात
अंधेरा होने तक वे रिक्शे में उसे घुमाते रहे. करीब 7:00 बजे अंधेरा होने पर उन्होंने खंडहर वाले मकान में ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद रात्रि 10:00 बजे मुरादनगर बस स्टैंड से दिल्ली की बस में बैठा दिया. किराए ना होने के कारण वह एएलटी चौराहे पर उतर गई. लड़की रात्रि 12.30 बजे एएएलटी चौराहे पर पुलिस को मिली, इसके बाद पुलिस ने कारण पूछा तो उसने सारा हाल बताया. पीड़िता ने बताया कि वह मुरादनगर की रहने वाली है. इसके बाद थाना मुरादनगर पुलिस को सूचित किया गया.
डीसीपी ने क्या बताया
डीसीपी ग्रामीण डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि लड़की के बयान पर तत्काल प्रभाव से थाना मुरादनगर पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर लिया है. लड़की को उसी स्थान पर ले जाकर सर्विलांस मैनुअल इंटेलिजेंस बयान के आधार पर अभियुक्त नाजिम और जाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल किए गए ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया गया है.