Ghaziabad Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना कवि नगर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के पास मुखर्जी पार्क के बाहर चौकी से 100 मीटर की दूरी पर एक 25 साल की युवती को मौत के घाट उतारकर उसके शव को जला दिए जाने का मामला सामने आया था. इस घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हत्या गला घोंटकर की गई है. अभी तक मृतका के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है ना ही पुलिस को हत्या के बारे में कोई सुराग मिला है.
वहीं जलाया गया जहां शव मिला
पता चला है कि युवती को उसी जगह जलाया गया था जहां झुलसी अवस्था में उसका शव मिला था. युवती का शव 100 फीसदी झुलसी अवस्था में मिला था. हत्यारे ने उसके चेहरा को पूरी तरह से जला दिया था. इसकी वजह से उसकी शिनाख्त करना बहुत मुश्किल है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि हत्यारे ने पहले से ही उसकी हत्या की साजिश रची थी. इसी के तहत उसने पार्क खाली होने के बाद युवती की हत्या की.
नहीं हो पाई शिनाख्त
सभी पहलुओं पर जांच किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है. पुलिस टीमें गठित की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक प्रयास विफल रहे हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. वीडियोग्राफी के साथ डॉक्टरों के पैनल की टीम भी मौजूद थी लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. इस वारदात को लेकर इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि ये युवती कौन थी और यहां पर कैसे और क्यों आई थी.
Azamgarh: जीत के बाद पहली बार आजमगढ़ पहुंचे सांसद निरहुआ, लोगों से किया ये बड़ा वादा