Uttar Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में तीन चिकित्सा संस्थानों का उद्घाटन किया और इन्हें देश को समर्पित किया. प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद (Ghaziabad) के कमला नेहरू नगर स्थित यूनानी चिकित्सा संस्थान का भी उद्घाटन किया. इस संस्थान में यूनानी पद्धति से मरीजों का इलाज किया जाएगा. यह अस्पताल 381 करोड़ की लागत से बना है जो कि उत्तर भारत का सबसे बड़ा यूनानी अस्पताल होगा. कार्यक्रम में गाजियाबाद से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह (Union Minister VK Singh) भी पहुंचे थे. इस दौरान राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल कुर्सी न मिलने से नाराज होकर चले गए.
 
जनता के लिए बड़ी सौगात-वीके सिंह
इस दौरान एक भव्य इमारत का उद्घाटन किया गया. इस संस्थान को यूनानी क्षेत्र में 381 करोड़ की लागत से बनाया गया है. यहां 14 चिकित्सक संबंधित बीमारियों का इलाज करेंगे. यहां कई तरह की आधुनिक मशीनों को लगाया गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने एबीपी गंगा से बात करते हुए कहा कि, गाजियाबाद की जनता के लिए एक बड़ी सौगात है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और देश में विकास ने रफ्तार पकड़ी है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार लगातार कार्य कर रही है.


सीट न मिलने से नाराज हुए सांसद
वहीं राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम में सीट ना मिलने के कारण वह नाराज होकर कार्यक्रम का बहिष्कार करके चले गए और आयुष मंत्रालय को पत्र लिखने की बात कही. इस सवाल पर गाजियाबाद सांसद वीके सिंह ने कहा अगर आयोजकों से गलती हुई है तो वे जवाब देंगे. वैसे आयोजकों ने इस कार्यक्रम में गलती मानी है. गाजियाबाद में लगातार बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं और आने वाले समय में लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी और बड़ी बड़ी सौगात जनता को समर्पित की जाएगी.


Dimple Yadav Oath: मैनपुरी में जीत के बाद आज शपथ लेंगी सपा सांसद डिंपल यादव, मौजूद रहें अखिलेश यादव