Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां के थाना नंदग्राम (Police Station Nandgram) में रोजाना की तरह लोग अपनी शिकायतें लेकर आ रहे थे और पुलिसकर्मी उन सभी लोगों से बात करने में व्यस्त थे. तभी थाने में एक जोरदार आवाज सुनाई दी. ये आवाज एक 65 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की थी. उसने कहा कि, मैं अपनी पत्नी का खून करके आया हूं, मुझे जेल भेज दो, 44 साल से क्लेश चल रहा था, आज खत्म कर दिया. इस बुजुर्ग का नाम अब्दुल राउफ था. 


पुलिस साथ लेकर पहुंची घर
अब्दुल के हाथ में खून से लथपथ चाकू था. चाकू दिखाकर पुलिस वालों को एक ही बात बार-बार बोल रहा था. अब्दुल के हाथ में चाकू देखकर पुलिस वाले एक बार तो उसको देखते ही रह गए. अब्दुल के हाथ में चाकू देख पुलिस उसे साथ लेकर हिंडन विहार में उसके घर पहुंची तो पता चला कि उसने चाकू से चार बार प्रहार करके अपनी 62 साल की पत्नी रईसा को बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया है. 


Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने शुरू की तैयारियां, हारी सीटों को लेकर बनाई खास रणनीति, MP-MLA करेंगे ये काम


किस वजह से हुआ था विवाद
आरोपी अब्दुल मूलरूप से बागपत के लुहारी सराय का निवासी है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि, शादी के 44 साल बाद भी रईसा (अब्दुल की पत्नी) मेरा कहा नहीं मानती है और वो हमेशा अपने मायके वालों के कहने पर चलती है. सुबह करीब दस बजे वो मुझसे मायके जाने की जिद करने लगी. मैंने बार-बार मना किया लेकिन वो जिद पर अड़ी रही जिसके बाद गुस्से में चाकू उठाया और उसपर पांच बार हमला कर दिया. 


अफसोस है कि बच गई-आरोपी
आरोपी अब्दुल ने आगे बताया कि, जब मुझे लगा कि वो मर गई है तो मैं उसे वहीं खून में लथपथ छोड़कर नंदग्राम पुलिस थाने आ गया. मुझे अफसोस है कि वो कैसे बच गई. गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि घायल रईसा पर पांच वार किए गए थे जिसमें दो वार गर्दन और तीन पेट पर किए गए हैं. घायल महिला के बेटे इरफान ने रईसा को पटेल नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया. इरफान ने ही अपने पिता के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में केस दर्ज कराया है.


पहले भी तोड़ चुका है टांग
अब्दुल रऊफ और रईसा के तीन बेटे और चार बेटियां हैं. दोनो ने सातों की शादी करवाई है. अब्दुल के बेटे ही मजदूरी करके परिवार चला रहे हैं. अब्दुल अब कोई  काम नहीं करता है. अब्दुल ने पहली बार अपनी पत्नी पर हमला नहीं किया है. परिजनों की मानें तो कि डेढ़ महीने पहले भी अब्दुल और रईसा में झगड़ा हुआ था. अब्दुल के बेटो के मुताबिक, अब्बा ने अम्मी की टांग तोड़ दी थी जिसकी शिकायत वे पुलिस से करने जा रहे थे लेकिन अम्मी ने पुलिस में शिकायत करने से मना किया था. 


नशे के लिए मांगता था पैसा
रईसा के भाई फरियाद अली की माने तो अब्दुल काफी समय से नशे का आदी है. नशा करने के लिए वह रईसा से रुपये मांगता था लेकिन जब रईसा पैसे नहीं देती तो दोनों में झगड़ा होता था जिसकी वजह से रईसा परेशान होकर कई बार मायके आकर भी रही लेकिन वह समझौता करके वापस ले जाता था. बरहाल पुलिस ने आरोपी अब्दुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन जब अब्दुल ने रईसा की टांग तोड दी थी तभी रईसा को पुलिस से मदद मांगनी थी लेकिन लोकलाज के शर्म की आड़ में रईसा ने ऐसा नहीं किया जिसका भुगतान आज वो अस्पताल में अपनी जिंदगी और मौत के जूझकर अदा कर रही है.


क्या सपा गठबंधन में बढ़ेगी तकरार, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कर दिया बड़ा एलान