Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक के बाद हुई बड़ी लूट से गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) की वर्दी पर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे. जहां एक और पंजाब नेशनल बैंक में डकैती को अंजाम दिया गया तो वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद के एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया जाता है. जिसके बाद लोगों का पुलिस से भरोसा उठने लगा था. वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद पुलिस पर भी दबाव बढ़ रहा था. आज गाजियाबाद पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है.
बैंक लूटने वाले मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
आईजी मेरठ प्रवीण कुमार ने बताया की गाजियाबाद में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हुई लूट जो कि पहले पूरी तरह से ब्लाइंड केस माना जा रहा था को लेकर लगातार हर चौक चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. जिसमें थाना नंद ग्राम क्षेत्र के नंदी पार्क के पास पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक को लूटने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम रोबिन सिवाच और हिमांशु है.
पुलिस ने इनको रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए जवाबी कार्रवाई की. हिमांशु गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके पास से बैंक से लूटी गई रकम में से आठ लाख रुपया बरामद भी कर लिया है.
पेट्रोल पंप लूटने वाला भी गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर पेट्रोल पंप पर हुई लूट में एक आरोपी लगातार फरार चल रहा था. इस मामले पर भी गाजियाबाद पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी और जगह-जगह अपराधी को ढूंढ रही थी. इस आरोपी का नाम सुंदर है. वह लगातार पुलिस से आंखमिचौली का खेल खेल रहा था. पुलिस ने इसको भी गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से सात लाख नगद, पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया गया है.
लूटने जा रहे ये भी गिरफ्तार
दरअसल विजय नगर में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही थी जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनका नाम सचिन गिरी और भारत तोमर है. इन दोनों ने लूट की एक योजना तैयार की. इसके तहत वे गाजियाबाद के विजयनगर में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एक सुनार की दुकान पर जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए घटना को अंजाम देने से पहले ही रंगे हाथ पकड़ लिया. इनको जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने जनता से की ये अपील
इन लूट के खुलासे के बाद गाजियाबाद पुलिस को एक लाख का इनाम दिया गया है. पुलिस ने गाजियाबाद की जनता से एक अपील करके कहा है कि अगर आप अपने घर में कोई भी किरायदार रखते हैं या किसी भी व्यक्ति को अपने काम पर रखते हैं तो उनका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराएं. बहरहाल जहां एक ओर लगातार हो रही लूट की घटनाओं से गाजियाबाद पुलिस की नींद गायब हो गई थी तो वहीं अब इन अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज कर कहीं ना कहीं पुलिस भी राहत की सांस ले रही है.