Ghaziabad में थाने पहुंचे मुस्लिम युवक ने कहा- 'हिंदू नहीं बनने दे रहे लोग', जान का खतरा बताकर लगाई गुहार
Ghaziabad Religious Conversion Case: युवक ने बताया कि, वह हिंदू धर्म से प्रभावित है और उसके बारे में उसने बहुत पढ़ा है, अब उसका पूरा परिवार मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म में आना चाहता है.
![Ghaziabad में थाने पहुंचे मुस्लिम युवक ने कहा- 'हिंदू नहीं बनने दे रहे लोग', जान का खतरा बताकर लगाई गुहार Ghaziabad Uttar Pradesh Religious Conversion case Muslim youth to become Hindu police registered case ANN Ghaziabad में थाने पहुंचे मुस्लिम युवक ने कहा- 'हिंदू नहीं बनने दे रहे लोग', जान का खतरा बताकर लगाई गुहार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/01/a042142f5e5da8f977351237f37d58441675229594824486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के न्याय खंड 03 में धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) का मामला सामने आया है. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में पुलिस (Ghaziabad Police) को मिली तहरीर के आधार पर एक मुस्लिम परिवार हिंदू धर्म अपनाना चाहता है, लेकिन उसके परिजन और रिश्तेदार उसे डरा धमका रहे हैं. धर्म परिवर्तन मुस्लिम समुदाय के परिवार से जुड़ा हुआ है. रहीस खान मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाना चाहता है, जिसको लेकर मुस्लिम धर्म से जुड़े हुए लोगों ने रहीस खान के ऊपर हमला भी किया और उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं.
क्या बताया युवक रईस खान ने
रईस खान ने इसको लेकर थाना इंदिरापुरम में शिकायत भी दर्ज कराई है. वह सरकार व प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है और अपने परिवार के सुरक्षा की मांग भी कर रहा है. युवक रईस खान ने बताया कि उसे धमकी मिल रही है जिसके बाद उसने शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया कि वह हिंदू धर्म से प्रभावित है और उसके बारे में उसने बहुत पढ़ा है, अब उसका पूरा परिवार मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म में आना चाहता है. बता दें कि धर्म परिवर्तन, लव जिहाद, धर्मांतरण और घर वापसी जैसे मुद्दे काफी समय से चर्चा में हैं. इसपर कई नेताओं के भी बयान आते रहते हैं और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जाते हैं.
पुलिस ने मामले पर क्या कहा
इस मामले में एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि, एक युवक के द्वारा थाना इंदिरापुरम में तहरीर मिली थी जिसको संज्ञान में लिया गया है. युवक ने अपने परिवार की जान का खतरा बताया था. वह हिंदू धर्म में आना चाहता है और उसके परिचित उसे ऐसा नहीं करने दे रहे हैं. वे उसे लगातार धमकी दे रहे हैं. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा मामले इस में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Watch: क्या स्वामी प्रसाद मौर्य की बिहार के मंत्री से हुई थी बात? अब खुल सकते हैं कई बड़े राज!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)