Uttar Pradesh News: यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां स्कूटी से गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) की लेपर्ड बाइक का पीछा करते हुए उनसे हेलमेट ना लगाने की वजह पूछ रही हैं. यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुई कि आखिरकार गाजियाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरकारी वाहन का हेलमेट नहीं लगाने पर चालान किया है. यह चालान ₹1000 का किया गया है.
दरअसल, पूरा मामला गाजियाबाद के हापुड़ रोड का है, जहां पर 2 पुलिसकर्मी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान उनका एक वीडियो स्कूटी चला रही एक युवती ने बना लिया और उस वीडियो में बार-बार पुलिसकर्मियों से हेलमेट ना लगाने की वजह पूछने लगीं. इस पर पुलिसकर्मियों ने अपनी बाइक की स्पीड बढ़ाई और उनसे बचने का पूरा प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरा वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो चुका था. इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
तुम्हारे लिए कानून कहां है?
दोनों युवतियों ने बीच सड़क पर स्कूटी चलाते हुए और उनका पीछा करते हुए उन्हें खूब लताड़ा. वीडियो की आवाज पर अगर ध्यान दिया जाए तो वीडियो में वे साफ तौर पर कह रही हैं कि तुम्हारी पुलिसगिरी नहीं चलेगी, यूपी पुलिस शर्म करो सबके लिए कानून है, लेकिन तुम्हारे लिए कानून कहां है?
पुलिसकर्मियों का कटा चालान
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए हेलमेट ना लगाने का चालान काटा है. अब ऐसे में कहीं ना कहीं उन पुलिसकर्मियों को भी सबक मिलेगा जो अक्सर बिना सीट बेल्ट और हेलमेट लगाए सरकारी वाहनों को चलाते हैं, लेकिन इन युवतियों को भी सही नहीं ठहराया जा सकता है.