Ghaziabad Vegetables Mandi: नींबू मंहगा क्या हुआ चोरों की इसपर आंख गड़ गई है. चोर अब नींबू की बोरियां चोरी करने लगे हैं. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में एक सब्जी मंडी से 60,000-70,000 रुपये के 12 बोरी नींबू चोरी हो गए. अच्छी बात ये है कि चोरों ने अन्य किसी सब्जी को छुआ तक नहीं. जब से नींबू मंहगा हुआ है तब से चोर नींबू चुराने के लिए सक्रिय हो गए हैं. ये घटना नींबू के महंगे होने की वजह से भी हुई है.


मिनी ट्रक से चोरी करने पहुंचे थे चोर
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक ये घटना बुधवार रात करीब दो बजे की है. चोर एक मोटरसाइकिल और एक मिनी ट्रक से मंडी पहुंचे और नींबू से भरी बोरियों को मिनी ट्रक पर लाद लिया. नींबू से भरी बोरियों को ट्रक में लादने के बाद चोर कुछ ही मिनटों में वहां से भाग निकले. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस चोरों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश कर रही है. 


UP Politics: यूपी में बीजेपी के लिए बहुत अहम है मई का ये महीना, नेताओं को इन तीन मुद्दों पर है फैसले का इंतजार


अगली सुबह दुकान में एक भी नींबू की बोरी नहीं थी
फरीदनगर के रहने वाले राशिद की मंडी में दुकान है, वो रात 12:30 बजे अपनी दुकान बंद करके घर निकले. मगर जब वो अगली सुबह अपनी दुकान में पहुंचे तो पैरों तले जमीन खिसक गई, दुकान में 70 किलो रखी एक भी नींबू की बोरी नहीं थी. आरोपी मिनी ट्रक में नींबू लोड करके चंद मिनटों में ही फरार हो गए. यही नहीं चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले पूरे इलाके की बाईक से रेकी भी की. रास्ता साफ दिखने के बाद उन्होंने नींबू चुराए. ये घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई है. 


दिल्ली की आजादपुर मंडी से मंगवाया था स्टॉक
राशिद ने कहा, 'मैंने दिल्ली की आजादपुर मंडी से सब्जियों का स्टॉक मंगवाया था. रात करीब 12.45 बजे अनाज कुली की मौजूदगी में दुकान पर नींबू समेत अन्य सब्जियां पहुंचाई गईं. पूरे सामान की कीमत 60,000-70,000 रुपये थी. सुबह 4 बजे मुझे पता चला कि नींबू के बोरे चोरी हो गए हैं. मैंने गार्ड और डीलर से जांच की तो उन्होंने मुझे सूचित किया कि नींबू समेत अन्य सब्जियों की पूरी खेप पहुंचा दी गई है.


Noida Land Scam: उत्तराखंड की जेल में बंद यशपाल तोमर नोएडा में भूमाफिया घोषित, इन लोगों के खिलाफ भी दर्ज होगा मुकदमा