Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के एक स्कूल के शिक्षक उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने छत पर एक घायल महिला को देखा जो कि मदद की गुहार लगा रही थी. बांस की सीढ़ी लगाकर उस महिला को स्कूल के आंगन में उतारा गया. महिला की हालत बेहद बुरी थी. शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे. महिला ने जो आपबीती बताई उससे वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.
महिला ने बताया कि वह कैला भट्ठा की रहने वाली है. उसके ससुराल वालों ने बंधकर बना लिया था और उसकी पिटाई करते थे. उसके पैरों में दांत से काटा गया है. वह किसी तरह छत के रास्ते प्राइमरी स्कूल की छत पर आकर छुप गई थी. महिला ने डरते हुए बताया कि अगर वह अपने ससुराल वालों का नाम बताएगी तो उसकी हत्या कर दी जाएगी. इसके बाद वहां मौजूद महिला शिक्षकों ने उसे समझाया कि उसे कोई कुछ नहीं करेगा. वह अपने साथ ज्यादती करने वालों का नाम बताए. पीड़िता ने बताया कि उसकी न केवल पिटाई करते थे बल्कि उसके घर वालों से भी उसका मिलना-जुलना बंद कर दिया था. इस घटना का वीडियो सामने आया है जो कि तीन दिन पहले की है.
वीडियो सामने आने के बाद फरार हुए देवर और जेठ
पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए सास रानी और पति युसूफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि देवर और जेठ अभी फरार हैं. इस महिला के चेहरे पर गंभीर चोट है और आंखें भी सूज गई हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि कई दिनों से उसकी पिटाई चल रही थी. पुलिस ने इस महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. इस मामले डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कोतवाली क्षेत्र के केला भट्ठा में ससुराल पक्ष का मारपीट का वीडियो सामने आया है. इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला के सास और पति को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें -