Ghaziabad Viral Video: यूपी गाजियाबाद में युवकों का कार पर चढ़कर नाचने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नशे में धुत कुछ लड़कों को गाड़ी पर चढ़कर नाचते हुए देखा गया. ये वीडियो गाजियाबाद का बताया जा रहा है. लड़के नशे में लग रहे थे और उन्होंने एक्सप्रेसवे पर गाड़ी भी रोक दी थी. पुलिस ने बताया है कि गाड़ी के मालिक पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
दरअसल, कुछ लड़के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार रोककर उसपर चढ़कर नाच रहे थे. वहीं, वहां मौजूद लोग इसका वीडियो बनाते नजर आए. जब लड़कों को पता चलता है कि उनका वीडियो बनाया जा रहा है तो वे वहां से जाने लगे. लोगों का कहना है कि इन लड़कों की लापरवाही से गंभीर हादसा हो सकता था. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस ने काटा चालान
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गाड़ियां वहां से तेजी से गुजर रही हैं. लेकिन इन युवकों को इससे कोई फर्क पड़ता नहीं दिखाई दिया. वे अपनी ही मस्ती में नाचते रहे. मिली जानकारी के अनुसार, कार की छत पर नाचते युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने उनपर कड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने कार का 20 हजार रुपये का चालान किया है. वहीं, युवकों को अरेस्ट भी किया गया है, ये सभी इस दौरान नशे में धुत बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सफाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सीएम धामी ने किया ये बड़ा एलान