Ghaziabad Stunt Video: गाजियाबाद में एक स्टंट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और वो वीडियो है बुलेट रानी का. बुलेट रानी के नाम से मशहूर शिवानी डबास ने एक बार फिर अपनाी स्टंट की वीडियो अपलोड कर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में शिवानी मौत को चुनौती देने वाले स्टंट करती नजर आ रही हैं. जो खूब वायरल हो रहा है.   बुलेट रानी लगातार अपनी स्टंट वीडियो बनाती है और इंस्टाग्राम पर अपलोड करती है. ऐसे ही एक खतरनाक स्टंट में शिवानी ट्रैफिक के बीच में घोड़े पर सवारी कर रही हैं तो एक में चलती बुलेट पर अपने ऊपर पानी डाल रही हैं. साथ ही हाथ छोड़ कर गाड़ी चला रही हैं और अपने कंधे पर बंदूक लटकाकर चल रही है. हालांकि पुलिस ने ऐसा करने पर उन्हें अल्टीमेटम दिया है.


पुलिस ने दिया अल्टीमेटम


लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अल्टीमेटम देने के लिए उनके परिवार को बुलाया था. शिवांगी देवास की माता जी सुदेश ने बताया कि जो वीडियो वायरल हुई थी उस पर चालान भी हुआ है लेकिन पुलिस मुकदमे दर्ज करने की अब बात कह रही है और हमने अपना पुराना रिकॉर्ड भी दिखाया है कि चालान भी हुए हैं इस तरह के वीडियो आगे नहीं बनाए गए हैं. वहीं पुलिस ने हिदायत दी कि आगे से ऐसी वीडियो अपलोड ना की जाए.


गाजियाबाद के कप्तान एसएसपी मुनिराज जी ने बताया लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है, पुलिस ने इस वीडियो पर कार्रवाई भी की है, चालान भी भेजा गया है.  मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का जो उल्लंघन किया गया है उसको लेकर चेतावनी भी दी गई है. साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की बात भी कही गई है. पुलिस ने इस युवती के परिवार की काउंसलिंग की है और साथ ही साथ ऐसी वीडियो ना बनाने के लिए बताया भी है कि समाज में इस तरह के स्टंट खतरनाक जानलेवा साबित हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी का भी ख्याल रखना चाहिए.


एंकर बनना चाहती थी शिवानी डबास


दूसरी ओर शिवांगी डबास बताती हैं कि वह पायलट बनना चाहती थी लेकिन बचपन में उनके पैर में चोट लग गई थी उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की लेकिन बीच में छोड़ दी वह एंकर भी बनना चाहती थी लेकिन इस के लिए घर का साथ नही मिला. इसके बाद उन्होंने बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई की लेकिन स्टंट बाजी बुलेट चलाना यह शुरू से ही उनका शौक बना हुआ है. 


बुलेट रानी को पुलिस ने अल्टीमेटम दिया है इसको लेकर शिवांगी डबास ने कहा इस तरह के वीडियो आगे भी बनते रहेंगे और मैं लगातार बनाती हूं. जो वीडियो है वह बहुत ही पुराने हैं. काफी लड़कियों को उन्होंने बाइक चलाना सिखाया भी है लड़की समाज में बहुत कुछ कर सकती है वह इसकी प्रेरणा स्त्रोत बनना भी चाहती हैं. 


Champawat By Poll : सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार करेंगे योगी, स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर भी करेंगे रैलियां


UP: 'जिस दिन पीएम कहेंगे उसी दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा' मेरठ में बोले सत्यपाल मलिक