Ghaziabad News Today: गाजियाबाद के वीआईपी इलाके में मंगलवार (9 जनवरी) की रात को डकैती हुई थी. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है. बदमाश करीब दो करोड़ रुपये की नकदी और ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इसी क्रम में लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर डकैती पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. करोड़ों रुपये की इस डकैती को लेकर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पीड़ित परिवार से मामले में हर संभव मदद देने और उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले स्टील कारोबारी आरडी गुप्ता के यहां मंगलवार (9 जनवरी) की रात को उनके घरेलू नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाश कारोबारी की पत्नी की गर्दन पर चाकू रखकर घर में रखी ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए थे. जिनकी कीमत तकरीबन दो करोड़ रुपये बताई जा रही है.
वारदात के बाद लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने गाजियाबाद पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि योगी सरकार के रहते इतनी बड़ी घटना होना पुलिस पर सवाल खड़े करता है. वह इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करेंगे. यह बेहद वीवीआईपी इलाका है. यहां डीएम और कमिश्नर के दफ्तर हैं और उससे कुछ दूरी पर यह वारदात हुई है.
आरोपियों की तलाश जारी
इससे पहले घटना के संबंध में कवि नगर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया था कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया था कि घरेलू नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है, उसकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: नौ साल से हाथ ऊपर कर तपस्या कर रहे ये बाबा, इनकी साधना कर देगी हैरान