गाजियाबाद: गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कहा कि हम लोग जागरूक हैं. किसानों के मुद्दे पर रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने गाजियाबाद में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि किसानों को विपक्ष की तरफ से बरगलाया जा रहा है. बहुत से लोग बहुत सीधे हैं उनसे जो कहा जाता है वो मान जाते हैं. हाथरस के बारे में भी कहानियां बनती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अभी एसआईटी जांच चल रही है तो उसमें कुछ भी बोलना अनुचित होगा.


विपक्ष किसानों को बरगला रहा है
वीके सिंह ने कहा कि कृषि कानून से किसानों को ज्यादा समस्या नहीं है, समस्या विपक्षी पार्टियों को है जो गलतफहमियां फैलाने में लगे हुए हैं. जो चीज विपक्षी पार्टियों ने नहीं की वो चीज अब की जा रही है, ऐसे में उन्हें लग रहा है कि किसानों का वोट अब उनके हाथ से निकल गया है जिसके चलते ही विपक्ष किसानों को बरगला रहा है. अकाली दल पर बोलते हुए वीके सिंह ने कहा कि उनकी अलग प्रदेश की राजनीति है.


आढ़तियों के चंगुल से किसान निकल जाएगा
केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने बताया कि जितने ज्यादा व्यापारी होंगे उतना ही फायदा किसानों को होगा. आढ़तियों का जो समूह बना हुआ है वो किस तरीके से मंडी के अंदर किसानों का फायदा उठाते आए हैं, ये किसान खुद भली-भांति जानते हैं. जब किसान के पास बाध्यता नहीं रहेगी कि उसको मंडी में जाना ही जाना है तो ऐसे में आढ़तियों के चंगुल से किसान निकल जाएगा.


यह भी पढ़ें:



प्रयागराजः हाथरस मामले पर मचे कोहराम के बीच क्या है महिला सुरक्षा के दावों की जमीनी हकीकत ?


हाथरस मामले में योगी सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश, पीड़िता के पिता ने की थी मांग