UP Election 2022: गाजियाबाद में अब एक क्लिक से मतदाता आसानी से ले सकते हैं अपने मतदान केंद्र की जानकारी, जानिए कैसे?
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होने वाले हैं. गाजियाबाद में 10 फरवरी को वोटिंग है. यहां के मतदाता अब एक क्लिक से मतदान केंद्र की जानकारी ले सकते हैं. जानिए क्या है इसका तरीका.
UP Assembly Election: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होने वाले हैं. पहले चरण में कुल 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. जिनमें से एक विधानसभा सीट है गाजियाबाद. जहां 10 फरवरी को वोटिंग है. लोगों की वोटिंग आसान हो सके इसके लिए प्रशासन लगातार तैयारियां कर रहा है. इसी कड़ी में गाजियाबाद पुलिस ने वोटर्स के लिए खास तैयारी की है. जिसके तहत वह अपने मतदान केंद्र की जानकारी मिनटों में ही ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें ना तो कहीं जाना पड़ेगा और ना परेशान होना होगा. वह जान सकेंगे कि उनका मतदान केंद्र कौन से क्षेत्र में है और उनका मतदान केंद्र कहां पड़ता है.
बस एक क्लिक से मिलेगी जानकारी
वोटर्स को मतदान करने के लिए सिर्फ एक क्लिक करना होगा. जिससे वो अपने मतदान क्षेत्र की जानकारी ले सकते हैं. दरअसल गाजियाबाद पुलिस ने अपने ट्विटर पर एक लिंक साझा किया है जिसमें सभी विधानसभा सीटों के मतदान क्षेत्रों के बारे में जानकारी डाली गई है. जिसपर क्लिक करके वोटर्स अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने मतदान केंद्र के पते की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
कितने हैं विधानसभा क्षेत्र
गाजियाबाद में 5 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से पिछले चुनाव 2017 में सभी 5 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी. गाजियाबाद में जो 5 विधानसभा सीटें हैं वो गाजियाबाद, साहिबाबाद, लोनी, मुरादनगर और मोदीनगर हैं. यहां 10 फरवरी को मतदान होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-