Ghaziabad News: गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई वेटर की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में फॉर्म हाउस के मालिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने खाने की प्लेट छू जाने की वेटर की बेरहमी से पिटाई की थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने शव को ठिकाने लगाने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया था. 


दरअसल पिछले महीने 18 नंवबर को पुलिस को गढ़ी कटैया में झाड़ियों के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था. जांच में पता चला कि मृतक शंकर विहार कॉलोनी के रहने वाला पंकज कुमार था. जो वेटर का काम किया करता था. 17 नवंबर को पंकज पुश्ता रोड पर स्थित गेस्ट हाउस सीजीएस वाटिका में काम करने गया था. मां ने बताया कि ठेकेदार सर्वेश ने उसे गेस्ट हाउस के मालिक मनोज गुप्ता के यहां काम के लिए भेजा था. 


पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा


पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए गेस्ट हाउस मालिक से पूछताछ की और उस दिन के कार्यक्रम के वीडियो की गहनता से जांच की. इस दौरान गेस्ट हाउस मालिक मनोज गुप्ता और कर्मचारियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को बयानों में अंतर मिला, जिससे शक गहरा गया. पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारा सच उगल दिया. 


खाने की प्लेट टच होने पर की थी हत्या


आरोपी ने बताया कि वारदात के दिन पंकज खाने की प्लेट लेकर जा रहा था, इस दौरान उसकी समारोह में आए ऋषभ से टक्कर हो गई. जिससे उसके कपड़े खराब हो गए. इस बात पर ऋषभ को गुस्सा आ गया और उसने दूसरे साथियों के साथ मिलकर पंकज की बेरहमी से पिटाई की.


इसी दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद पंकज गुप्ता ने अपने दो कर्मचारियों को बुलाया और शव को ठिकाने लगवा दिया. पुलिस ने मनोज गुप्ता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. 


Varanasi News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान काशी में मनेगी भव्य दिवाली, लाखों दीयों से घाट होंगे रौशन