UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) थाना कविनगर क्षेत्र के महेंद्र एनक्लेव (Mahendra Enclave) में एक घटना का सीसीटीवी आया सामने आया है. जिसमें एक पति अपनी पत्नी को बेरहमी से पिटाता हुआ दिखाई दे रहा है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक महिला अपनी जान बचाने के लिए सड़क पर इधर से उधर भाग रही है और एक शख्स उसको सड़क पर गिरा गिरा कर पीट रहा है.बताया जा रहा है कि घटना शास्त्री नगर के महेंद्र एनक्लेव की है. यहां रहने वाली एक महिला ( आरोही मिश्रा) को उसका पति सौरव मिश्रा सड़क पर पीट रहा है.



महिला है अस्पताल में भर्ती
महिला की माने तो उस का बस कसूर इतना था कि उसने अपने शराब पिए हुए पति से यह कह दिया था कि सब्जी ले आना मैं पूरे दिन काम से थकी हुई हूं. सब्जी लेने की बात सुनते ही पति नाराज हो गया और शराब के नशे में पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. घर से लेकर बाहर सड़क तक अपनी पत्नी को पीटता रहा. जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने घटना का विरोध किया और मामले की जानकारी फोन करके पुलिस को दी, इस बात से नाराज इस परिवार ने पड़ोसी को भी पीट दिया. इसके बाद 112 मौके पर पहुंची और उसने सौरव मिश्रा और परिवार के अन्य दो सदस्यों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल महिला अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है.


Ghazipur News: ईडी की छापेमारी को लेकर मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा का बड़ा आरोप, कही ये बात


एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने?
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि थाना कविनगर क्षेत्र के शास्त्रीनगर चौकी में एक घटना हुई थी जिसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट रहा था. इस पर जब पास में रहने वाले शिवा नाम के युवक ने आपत्ति जताई और पुलिस को सूचना दी तो आरोपी ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर शिवा की भी पिटाई कर दी. इसमें शिवा की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और तीनों लोगों की गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


Barabanki News: बाराबंकी में फर्जी जाति प्रमाण पत्र देकर ग्राम प्रधान बनी महिला, अब ऐसे हुआ खुलासा