Ghaziabad: पति की क्राइम हिस्ट्री मिटाने के लिए पत्नी ने रची बड़ी साजिश, पुलिस ने किया मामले का खुलासा
Ghaziabad: अपराधी पति को बचाने के लिए पत्नी ने अपने बेटों के साथ मिलकर किसी अन्य शख्स की हत्या कर दी और पुलिस को बताया कि मृत शख्स उसका ही पति है.
Ghaziabad crime: टेलीविजन पर हकीकत की दुनिया से जुड़ी क्राइम की कुछ सच्ची घटनाएं प्रसारित की जाती हैं. इनका मकसद लोगों को किसी भी जुर्म के प्रति सचेत करना होता है. लेकिन कुछ लोग इन घटनाओं से सचेत रहने के बजाए उल्टा क्राइम करना सीख रहे हैं. यह घटना इसी की बानगी है जहां एक महिला ने अपने बेटों के साथ एकदम फिल्मी अंदाज में अपने पति की क्राइम हिस्ट्री को मिटाने के लिए ऐसी साजिश रची कि हर कोई हैरान रह गया.
पति को बचने के लिए पत्नी ने रची खतरनाक साजिश
मामला गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र का है, जहां एक पत्नी ने अपने बेटों के साथ मिलकर अपने अपराधी पति को बचाने के लिए एक अंजान शख्स की हत्या कर दी और उसके शव को दूर जंगल में ले जाकर फेंक दिया. लेकिन वो कहते हैं न कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो कानून के हाथ से नहीं बच सकता. एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा की टीम व निवाड़ी थाना पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए. जेल से फरार चल रहे अपराधी अजय उर्फ अजीत की पत्नी को मोदीनगर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर साजिश का खुलासा किया. वहीं उसके दोनों बेटे अभी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश लगातार जारी है!
एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने किया घटना का पर्दाफाश
अभियुक्त अजय मुजफ्फरनगर जेल से 21 जून 2021 से फरार चल रहा था. अजय अपने खिलाफ चल रहे मुकदमों से बचने के लिए पत्नी कविता व दो बेटों के साथ मिलकर अपनी ही मौत की साजिश रची थी. इसके लिए आरोपी ने 13 अगस्त 2021 को गाजियाबाद निवाड़ी क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा वह हाथ जला दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने मृतक को अपने कपड़े व जूते पहनाकर उसके शव को निवाड़ी के जंगलों में फेंक दिया.
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार, दोनों बेटे हुए फरार
इसके बाद आरोपी की पत्नी कविता ने व उसके दोनों बेटों ने मृतक की पहचान अपने पति व पिता अजय उर्फ अजीत के रूप में की. जब पुलिस ने शव का डीएनए कराया तो डीएनए का मिलान अजय से नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस को शक हुआ और उसने मामले की गहनता से जांच की. जब पुलिस ने दबाव डालकर पूछताछ की तो महिला ने सब कुछ उगल दिया. फिलहाल महिला पुलिस की गिरफ्त में हैं जबकि उसके दोनों बेटे सूर्यकांत और रविकांत फरार चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Kanpur News: कानपुर में भूमाफियाओं पर कार्रवाई के लिए प्रशासन ने तैयार की लिस्ट, जल्द चलेगा बुलडोजर