Ghaziabad: खाली प्लॉट में बेसुध हालत में पड़ी थी महिला, बदन पर कपड़ा तक नहीं, चौकीदार ने...
UP News: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चौकीदार ने सूचना दी कि खाली प्लॉट में महिला निर्वस्त्र अवस्था में पड़ी है. चेहरे पर चोट के निशान मौजूद थे. साथ ही पैर भी जला हुआ था.
Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना नंदग्राम क्षेत्र के हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास एक बड़े प्लॉट में महिला निर्वस्त्र अवस्था में पड़ी मिली. प्लॉट के चौकीदार ने देखा तत्काल ही पुलिस (Ghaziabad Police) को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचीं. वहीं महिला को पुलिस के द्वारा कपड़े पहनाए गए उसके बाद महिला को पुलिस की जीप में अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चौकीदार ने सूचना दी कि खाली प्लॉट में महिला निर्वस्त्र अवस्था में पड़ी है. चेहरे पर चोट के निशान मौजूद थे. साथ ही पैर भी जला हुआ था. वो 2 से 3 दिन से यही घूम रही थी. सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खाली प्लॉट में महिला बेहोश अवस्था में मिली
इस मामले में एडीसीपी आलोक दुबे ने बताया हिंडन रिवर मेट्रो के पास एक खाली प्लॉट में महिला बेहोश अवस्था में मिली थी. बताया जा रहा है तीन-चार दिन पहले उसी जगह के आस पास यह महिला देखी गई थी. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. जांच के लिए टीम गठित की गई है. साथ ही पुलिस द्वारा महिला का मेडिकल भी कराया जा रहा है.
UP Assembly: अखिलेश यादव को मिला ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद का साथ, क्या BJP की बढ़ेगी मुश्किल?
वहीं दूसरी तरफ नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच हुई है. मुठभेड़ में बाइक सवार बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस बदमाश पर लूट के एक दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस इसके और भी पुराने अपराधिक इतिहास को खाना लेकर कोशिश कर रही है. पुलिस को उसके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस व 1 खोखा, चोरी की बाइक बरामद हुई है. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. पुलिस ने बताया है कि अभियुक्त के विरूद्ध लगभग 1 दर्जन लूट के मामले अलग अलग थानों में दर्ज हैं.