गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में महिलाओं ने रविवार को पुलिस की तरफ से एफआईआर न लिखने का अनोखे तरीके से विरोध जताया. महिलाएं गाजियाबाद के थाना विजयनगर पहुंची और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को फूल दिए. दरअसल, शुक्रवार रात बाइक की बैटरी चोरी के मामले में पुलिस ने महिला और उसके पति को घंटों थाने में बिठाकर रखा था और बावजूद इसके एफआईआर तक नहीं लिखी थी. ऐसा व्यवहार किसी और के साथ हो और पुलिसकर्मियों को जागरूक करने के उद्देश्य से थाने में महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को फूल दिए.


नहीं लिखी गई एफआईआर
मामले में पीड़ित वंदना त्रिपाठी के साथ काफी महिलाएं थाने पहुंची थीं. वंदना अपने पति के साथ शुक्रवार रात थाने में शिकायत लेकर आईं थीं. दंपति की बाइक से बैटरी चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत करने के लिए ये लोग थाने में आए थे. आरोप है कि पुलिस ने दंपति को डेढ़ घंटे बिठाए रखा लेकिन उनकी एफआईआर नहीं लिखी गई. इसके बाद रविवार को महिला अन्य महिलाओं के साथ थाने पहुंची और पुलिसकर्मियों को फूल दिए.



कार्यशैली को लेकर विरोध
विरोध के दौरान थाने पहुंची महिला शशि मिश्रा के मुताबिक उनका ये विरोध पुलिस की कार्यशैली को लेकर है. महिलाओं के मुताबिक उनकी कोशिश है कि आगे पुलिसकर्मी ऐसा बर्ताव किसी और के साथ न करें, इसीलिए उनको शर्मिंदा करने के लिए उनको फूल दिए गए हैं. किसी भी मामले में मुकदमा दर्ज होना आम आदमी का पहला हक है लेकिन गाजियाबाद पुलिस मानने का नाम नहीं ले रही है.


यह भी पढ़ें:



प्रयागराज: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत के बाद भीड़ का हाईवे पर जमकर बवाल, लगा लंबा जाम


मनोज तिवारी बोले- नोएडा में फिल्म सिटी बनने से देश का सिनेमा दुनिया तक पहुंचेगा