UP Crime News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में 40 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सनसनीखेज घटना टीला मोड़ क्षेत्र के महमूदपुर गांव की है. परिजनों ने हत्या का आरोप प्रधान पति कपिल पर लगाया है. उन्होंने बताया कि चुनावी रंजिश में हत्या को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. परिजन शव के साथ धरने पर बैठे गए. उन्होंने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताई. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि धमकी की शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. मृतक के चाचा ने भी मोबाइल फोन पर हत्या की धमकी मिलने की बात स्वीकार की. शव के साथ धरना प्रदर्शन की जानकारी पाकर एडिश्नल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी मौके पर पहुंचे. परिजन और ग्रामीण शव को उठने नहीं देने की जिद पर अड़े थे.


चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या


आरएलडी  विधायक मदन भईया भी धरनास्थल पर पहुंच गए. प्रदर्शनकारियों से बातचीत की गई. काफी समझाने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए. आरएलडी विधायक ने भी हत्या की धमकी नजरअंदाज करने पर पुलिस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस लापरवाही के कारण वारदात हुई. इसलिए प्रशासन से मांग की जाती है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए. एडिश्नल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी बताया कि प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मना लिया गया है.


गुस्साए लोगों का शव के साथ धरना


हत्याकांड की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. परिजनों के आरोप पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर कर घटना की जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. परिजनों ने बताया कि मृतक के छोटे भाई को हत्या की धमकी मिली थी. प्रमोद को घर पर फोन आया था. बात करने के बाद प्रमोद घर से बाहर निकला. पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से प्रमोद की मौके पर मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एडिश्नल पुलिस कमिश्नर को लोगों ने शव के साथ धरना दे दिया. 


Shravasti Murder Case: बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का हुआ पर्दाफाश, पैसों के लेनदेन को लेकर उतारा था मौत के घाट