UP News: पूर्व आर्मी चीफ के खिलाफ भ्रामक खबर वायरल करने पर एक्शन, Youtuber गिरफ्तार
UP News: पूर्व सेना प्रमुख एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री वी के सिंह के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Ghaziabad News: पूर्व सेना प्रमुख एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री वी के सिंह (Vijay Kumar Singh) के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में यूट्यूब आधारित समाचार पोर्टल के मालिक को यहां गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद के पूर्व लोकसभा सदस्य सिंह द्वारा रविवार शाम शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद कविनगर थाने के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार किया.
इस संबंध में अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, मामले में समाचार पोर्टल (News Portal) के प्रधान संपादक रण सिंह और शहर के लोहा व्यापारी आनंद प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने कथित तौर पर पूर्व सेना प्रमुख एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री वी के सिंह के बारे में झूठा दावा किया था. यूट्यूब चैनल ने कथित तौर पर अपुष्ट दावे किए थे.
यूट्यूब पोर्टल की तरफ से कहा गया था कि वीके सिंह अपने आवास का किराया देने में विफल रहे. अपनी शिकायत में वीके सिंह ने पोस्ट को ‘निराधार’ बताया तथा कहा कि इसमें तथ्यों का अभाव है. पुलिस उपायुक्त (नगर) राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
आरोपी के खिलाफ BNS के तहत केस दर्ज
इस बारे में डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि, वीके सिंह की शिकायत पर आरोपी यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है. आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की तमाम धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. बताया कि, इसमें धारा 356 मानहानी, 352 शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना, 61(2) आपराधिक साजिश में शामिल होने धाराएं शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.