गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद की होनहार छात्रा ध्रुवी गुप्ता ने वो कमाल कर दिखाया है जिसके सब कायल हो गए हैं. 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली ध्रुवी ने एक ऐसा ब्रश तैयार किया है जिसके लिए टूथपेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहीं नहीं इसे स्पेस में वैज्ञानिक भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.


इको फ्रेंडली भी है ध्रुवी का ब्रश
गाजियाबाद के वसुंधरा के एमिटी स्कूल में पढ़ने वाली ध्रुवी का ये खास टूथब्रश बटर पेपर से तैयार किया गया है. ये ना सिर्फ डिस्पोजेबल है, बल्कि इको फ्रेंडली भी है. एक बूंद पानी डालते ही यह टूथब्रश टूथपेस्ट का काम कर देता है. धुर्वी को इस उपलब्धि के लिए CSIR से 50 हजार रुपये का इनाम भी मिला है. ध्रुवी के द्वारा बनाया गया ये टूथब्रश डिस्पोजेबल साबुन, यानी पेपर सोप की तरह है, जिसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है.


हर्बल गुणों से भरपूर हैं टूथब्रश
इस टूथब्रश में नीम, लॉन्ग, नमक और इलायची के अलावा हर्बल के गुण भी डाले गए हैं. कमाल की बात ये है कि इस एक ब्रश की कीमत मात्र 50 पैसे आएगी. ये पेपर टूथब्रश इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे अंतरिक्ष में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.


टूथब्रश का होगा पेटेंट
ध्रुवी आगे चलकर वैज्ञानिक बनना चाहती हैं और देश का नाम रोशन करना चाहती हैं. वह फिलहाल अपनी खोज को पेटेंट करवाने के लिए दे रही हैं.


ये भी पढ़ें:



गोरखपुर की गौशाला में चल रहा था नकली शराब का गोरखधंधा, लाखों रुपये के ढक्कन, रैपर व बोतलें बरामद


बागपत: पुरानी रंजिश में कुश्ती खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, साथी की हालत गंभीर