गाजियाबाद में कबूतरबाजी गिरोह का भंड़ाफोड़, 500 लोगों को ठगने का आरोप, दो गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है जो विदेश में नौकरी के नाम करोड़ों की ठगी करते हैं. इस प्रकरण में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
गाजियाबाद, एजेंसी. पुलिस ने खाड़ी देश में नौकरी दिलाने के नाम पर कथित तौर पर 500 लोगों को ठगने वाले एक कबूतरबाजी गिरोह का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने बताया कि नियमित जांच के दौरान रविवार रात इंदिरापुरम के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अंशु जैन ने एक कार को रोका और उसकी तलाशी के दौरान उसमें से 10 फर्जी पासपोर्ट बरामद हुए.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कालानिधी नैथनी ने एजेंसी को बताया कि फरमान और आदित्य सोनी नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों सोशल मीडिया के जरिए उनके सम्पर्क में आए 500 लोगों को ठग चुके हैं.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि खाड़ी देश में नौकरी दिलाने के नाम पर उन्होंने लोगों से करोड़ों रुपये ठगे हैं. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उनके वैशाली स्थित कार्यालय पर छापेमारी भी की गई. एसएसपी ने बताया कि उनके साथियों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें.
मथुरा में गौ तस्करी के आरोप में नौ व्यक्ति गिरफ्तार, 193 गायों को मुक्त कराया गया
सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध असलहे सप्लाई करने वाले गैंग के तीन सदस्य धरे गये