Ghaziabad Police Encounter: गाजियाबाद (Ghaziabad) के पॉश इलाके इंदिरापुरम (Indirapuram) में महिला दरोगा और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में खाकी पहने महिला दारोगा बदमाशों पर भारी पड़ गई. घटना में एक बदमाश को गोली लगी है, वहीं दूसरा बदमाश भी गिरफ्तार किया गया है. घटना में महिला दारोगा बदमाशों पर भारी पड़ती दिख रही है.
दो अपराधियों ने पुलिस पर चलाई गोली
गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में महिला दरोगा और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खासी चर्चा हो रही है. पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक रिजवान उर्फ लकी नाम का बदमाश जो कि थाना इंदिरापुरम से गैंगस्टर में वांछित है, वह अपने साथी आमिर के साथ स्कूटी पर आ रहा था, इसी दौरान महिला दारोगा मंजू सिंह ने चेकिंग के दौरान की स्कूटी रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने स्कूटी भगा ली, साथ ही पुलिस पर फायरिंग कर दी.
Lakhimpur Kheri Case के गवाह दिलबाग सिंह ने खुद पर करवाया था हमला? पुलिस ने जांच के बाद कही बड़ी बात
दोनों हैं आदतन अपराधी
जवाबी फायरिंग में लक्की उर्फ रिजवान नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी, वहीं उसका साथी आमिर भी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस के मुताबिक लकी नाम का बदमाश शातिर गैंगस्टर है जो इंदिरापुरम से गैंगस्टर के मामले में वांछित था. वहीं दूसरा अपराधी आमिर भी अपराध करता रहता है और उसके खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.