UP News: गाजीपुर (Ghazipur) के सैदपुर थाना (Saidpur Thana) इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) में अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना समेत 3 को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से 6 लाख 10 हजार नगदी के साथ एक पिस्टल, कारतूस और चोरी की बाइक के साथ चोरी करने के औजार भी बरामद किया गया है. एसपी रोहन पी बोत्रे ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया है. 


क्या कहा एसपी रोहन पी बोत्रे ने?
एसपी ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वाहन चेकिंग किया जा रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसपी सिटी और सीओ सैदपुर के नेतृत्व स्वाट और सैदपुर थाने की टीम ने सैदपुर इलाके के डेहरकला रेलवे क्रॉसिंग के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी बीच बाइक से आ रहे लोगों को रुकने का इशारा किया गया. जिसके बाद बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जिसके बाद पुलिस की टीम भाग रहे बदमाशों का पीछा करते हुए घेर लिया गया. बदमाश अपने को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना आलम शेख के पैर में गोली लग गई. वहीं अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया गया. पकड़े गए अंतरराज्यीय गैंग के सदस्यों से पूछताछ में पता चला कि सरगना आलम शेख, ताहिर शेख और रहमान शेख झारखंड और पश्चिम बंगाल के रहने वाले है. इनके पास 6 लाख 10 हजार नगदी, चोरी की बाइक, पिस्टल, जिंदा कारतूस और चोरी करने के औजार बरामद किए गए है. 


Raebareli News: सरकारी बस से हो रही थी गांजे की तस्करी, पुलिस ने तस्कर को ऐसे किया गिरफ्तार


वारदात को अंजाम देने से पहले करते थे रेकी
बता दें कि पकड़ा गया ये गैंग सैदपुर यूबीआई बैंक रॉबरी में भी शामिल था. आरोपियों ने बताया कि इस गैंग का सदस्य चोरी की वारदात देने से पहले उस इलाके में छोटा सा रूम लेते है और फिर वारदात की जगह की रेकी करते है और घटना को अंजाम देते है. फिलहाल इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल गैंग का सरगना आलम शेख गोली से घायल है और सैदपुर सीएचसी पर इलाज चल रहा है.


Mahoba News: महोबा के महिला अस्पताल में लाखों की मशीन फांक रही धूल, CMO बोले– होगी कार्रवाई