Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बेहद दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां एक पांच साल की मासूम बच्ची की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई. बच्ची अपने परिजनों के साथ स्कूल गई थी, तभी उसकी मौत हो गई. इस मामले में बीएसए ने लापरवाही के आरोप में पूरे स्कूल के स्टाफ को ही निलंबित कर दिया है और खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
ये दर्दनाक हादसा गाजीपुर के नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के उजराडीह कंपोजिट विद्यालय में हुआ, जब रागिनी नाम की बच्ची अपने परिजनों के साथ विद्यालय गयी थी. इसी बीच बच्ची अचानक करंट की चपेट में आ गई. जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. बच्ची की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
बच्ची के मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा
घटना से गुस्साए बच्ची के माता-पिता और ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने किसी से परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया. परिजनों की शिकायत पर स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर दी गई है. लेकिन स्कूल में बच्ची की मौत के मामले को बीएसए ने बेहद गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है.
बीएसए ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्य, 3 शिक्षक, 2 शिक्षामित्र को निलंबित कर दिया है. वहीं खंड शिक्षा अधिकारी रेवतीपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस पूरे मामले में स्कूल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है.
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बीएसए हेमंत राव ने बताया कि लापरवाही के आरोप में प्रधानाचार्य शेषनाथ सिंह, सहायक अध्यापक शैलेन्द्र राम, सहायक अध्यापक विनोद सिंह, सहायक अध्यापक सुधीर कुमार सिंह, दो शिक्षा मित्रों शिवशंकर राय और शीला कुशवाहा को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही इन सभी का मानदेय भी बाधित कर दिया गया है. बीएसए ने सभी के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया है.
Input- आशुतोष त्रिपाठी
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के चमोली में कांपी धरती, 3.5 की तीव्रता से आया भूकंप