UP News: गाजीपुर (Ghazipur) के एक गांव में जमीन विवाद में हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया. यह घटना शिवपुर (सोईया) गांव की है. यहां के मन्नु यादव, गुड्डू यादव, जर्नादन यादव और जयराम यादव के बीच जमीन के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. सभी आपस में पड़ोसी हैं और इनके बीच 2014 से दीवानी मुकदमा (Civil Suit) चल रहा है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
विवाद के निपटारे के बाद बनाया गया था पिलर
एक दिन पहले ही सभी पक्षों के बीच थाने में पंचायत हुई थी. मन्नु यादव ने अपने कब्जे को लेकर पुलिस की उपस्थिति में पिलर लगाया था. पुलिस यह कहकर लौटी गई कि आगे कोई विवाद नहीं करेगा लेकिन रात में ही तीन जनार्दन यादव और उसके दो भाइयों यूपी पुलिस के सिपाही सुभाष यादव और जयराम यादव ने रात में ही लगे पिलर को उखाड़ दिया. सुबह जब मन्नू यादव के लोगों ने पिलर उखड़ा देखा तो उन्होंने इस बात को फिर थाने ले जाने की बात कही. मन्नू यादव सुबह टहलकर वापस लौट कर वापस आ रहा था तभी जनार्दन यादव के घर के लोगों ने उसपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया और सिर फोड़ दिया. इतने में ही जब उन्होंने बचाने की आवाज लगाई तो गुड्डू यादव और उनके घर की महिलाएं और कुछ युवक बचाने के लिए दौड़ पड़े. अभी विवाद चल ही रहा था कि इतने में जनार्दन यादव ने अपना लाइसेंस पिस्टल से तीन फायर कर दिए.
पिता की मौत, बेटे का इलाज जारी
जर्नादन यादव की फायरिंग में गुड्डू यादव को सीने और गर्दन में गोली लगी जबकि तीसरी गोली गुड्डू के बेटे इंद्रजीत को लगी. गुड्डू यादव और बेटे को अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गुड्डू यादव की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो गई है. लाइसेंसी पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी के परिवार का एक पुलिसकर्मी भी इसमें शामिल है जिसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें -
Lucknow News: लखनऊ में एसटीएफ और बदमाशों की मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, चार गिरफ्तार