Ghazipur Crime News: गाजीपुर (Ghazipur) में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पढ़ाई के लिए डांटे जाने पर नाबालिग बेटे (Minor Son) ने मां की हत्या कर दी. 19 जनवरी को हत्या (Murder) की वारदात को अंजाम दे चुके नाबालिग आरोपी को पुलिस ने कुछ घंटों में ही पकड़ लिया. शहर कोतवाली क्षेत्र के फुल्लनपुर में रहने वाली 40 वर्षीय सरिता सिंह की बीते गुरुवार की दोपहर सिलबट्टे से मारकर हत्या कर दी गई. मामले की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
सदर कोतवाली क्षेत्र फुल्लनपुर में हुई वारदात के बाद सनसनी फैल गई. पुलिस की पड़ताल में महिला का हत्यारा उसका अपना ही 14 साल का बेटा आदित्य सिंह निकल कर सामने आया. आदित्य ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह रोज-रोज मां की डांट-फटकार से प्रताड़ित था. गुरुवार को भी फटकार से वह अपने आप को रोक नहीं सका और घर में पड़े सिलबट्टे से मां पर हमला कर दिया. आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि वह मां को मारना नहीं चाहता था.
घटना पर पुलिस ने दी यह जानकारी
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि 19 तारीख को थाना कोतवाली में एक सूचना प्राप्त हुए थी कि एक महिला की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है. इस सूचना पर कोतवाल सदर कोतवाली के स्वात सर्विलांस टीम और क्षेत्राधिकारी तत्काल मौके पर गए थे. पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि सोते हुए उस महिला की हत्या की गई है और कुछ परिस्थितिजन साक्ष्य मिले. बच्चे ने पूछताछ में बताया कि उसकी मम्मी उसे समय-समय पर डांट देती थी. पिटाई भी कर देती थी जिससे नाराज होकर उसने सिलबट्टे का सिल मां के सिर पर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें -
UP Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, क्या अब फेल हो जाएगा BJP का पूरा प्लान?