Ghazipur News: ड्यूटी के दौरान सोते मिले प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल, वीडियो वायरल होने पर जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक स्कूल का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में स्कूल के प्रिंसिपल सोते हुए नजर आ रहे हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 16 जून से परिषदीय स्कूलों को गर्मी की छुट्टी (Summer Vacation) के बाद खोले जाने के निर्देश दे दिए गए थे. इसके बाद से अधिकांश स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है. वहीं कुछ ऐसे स्कूल भी हैं जिनसे स्टूडेंट्स ही नदारद हैं और टीचर वहां उनका इंतजार करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस बीच गाजीपुर (Ghazipur) में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल ड्यूटी पर सोते पाए गए हैं. उनके सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
स्कूल की डेस्क पर सोते मिले प्रिंसिपल
उत्तर प्रदेश में स्कूल जून के मध्य में दोबारा खुल गए. गाजीपुर में भी कई स्कूलों में सुचारू रूप से पढ़ाई हो रही है लेकिन एक बीच एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें स्कूल प्रिंसिपल स्कूल की डेस्क पर सिर झुकाए सोए हुए हैं. यह वीडियो करंडा ब्लॉक के नारायणपुर गांव का है. यह के शिवाजी प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल का यह वीडियो है.
प्रिंसिपल का वीडियो बनाने वाला शख्स जब उनसे पूछता है कि आप स्कूल बच्चों को पढ़ाने आते हैं या सोने? तो प्रिंसिपल ऊंघते हुए उसके सवाल का जवाब देते हैं. प्रिंसिपल कहते हैं कि वह बीमार हैं. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि प्रिंसिपल वास्तव में बीमार थे या बीमारी का बहाना कर रहे थे. उधर, इस मामले में बीएसए हेमंत राव से बात की गई तो उन्होंने कहा, ' मामला मेरे संज्ञान में आया है और मैंने खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच का आदेश दे दिए है. यह वीडियो एक दिन पहले का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें -
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त पाने के लिए 31 जुलाई से पहले कर लें ये काम