UP News: सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 5 आरोपी किए गिरफ्तार
Ghazipur News: पुलिस ने इस हत्यकांड के सभी आरोपियों को सदर कोतवाली क्षेत्र के पीजी कालेज चौराहे से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हत्या में प्रयोग की गई दो लाठियां और एक कुल्हाड़ी बरामद किया है.
![UP News: सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 5 आरोपी किए गिरफ्तार Ghazipur a Shopkeeper killed due to not giving cigarette police arrested 5 accused ANN UP News: सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 5 आरोपी किए गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/f5d39b121fe00bd7a3437d8290b77a1e1715868959589487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सिगरेट नहीं देने पर एक दुकानदार की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहीं पुलिस ने इस हत्या का खुलासा किया और मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. करण्डा थाना क्षेत्र के परमेठ के बिंदपूरवा के रहने वाले राजकिशोर बिंद ने सदर कोतवाली क्षेत्र के मोतीनगर बाजार में अपनी एक छोटी सी पान की दुकान कर रखी थी. 13 मई की रात करीब 10 बजे उसके गांव के ही रहने वाले कृष्णा बिंद, अंगद बिंद, गजनी बिंद, टुनटुन बिंद और रामायन बिंद उसकी दुकान पर पहुचे और राजकिशोर से सिगरेट मांगी.
उस समय सभी आरोपी शराब के नशे में बुरी तरह से धुत थे. राजकिशोर दुकान बंद कर रहा था और उसने सिगरेट देने से मना कर दिया. ये बात इन सभी को इतनी नागवार लगी कि इन्होंने राजकिशोर पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया. दुकान पर मौजूद राजकिशोर के पिता अंतू बिंद ने बीच-बचाव की कोशिश की तो इनके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की. इसी बीच कुल्हाड़ी से भी इन दोनों के ऊपर वार किया गया. अचानक हुए इस हमले में राजकिशोर और उसके पिता बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान राजकिशोर की मौत हो गयी जबकि अंतू बिंद को वाराणसी रेफर कर दिया गया जहां उसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.
वहीं आज गुरुवार (16 मई) को पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से आलाकत्ल भी बरामद किया है. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयोग की गई दो लाठियां और एक कुल्हाड़ी बरामद किया है. इन सभी आरोपियों को सदर कोतवाली क्षेत्र के पीजी कालेज चौराहे से गिरफ्तार किया गया है.
इस हत्याकांड को लेकर एसपी ओमवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि मृतक और आरोपी सभी एक ही गांव के रहने वाले थे. इनका आपस में उधार के पैसों को लेकर पहले से भी कुछ विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों पक्षों में पहले मारपीट भी हो चुकी थी. 13 मई को भी शराब के नशे में पान की दुकान पर इनका आपस में विवाद हुआ था. विवाद के बाद इन लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था जिसका वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. आज इस हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी को जेल भेजा जा रहा है.
आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट
हिंदू लड़के के प्यार में 'रुबीना बनी प्रीति', इस्लाम छोड़ युवती ने प्रमोद से रचाई शादी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)