Ghazipur Crime News: पैसा आज के मौजूदा समय में सभी रिश्ते पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. गाजीपुर जनपद में अपहरण के एक मामले का खुलासा हुआ है. जिसमें आरोपी युवकों ने पैसे के लालच में अपनी ही फूफी के लड़के का अपहरण कर फिरौती में दो करोड़ से मांग शुरू कर 15 लाख में मामला तय कर बच्चे को परिवार के हवाले किया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिरौती के ₹9 लाख, मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल और तमंचा बरामद कर अपहरण में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
15 लाख पर सेटल हुआ था मामला
जनपद गाजीपुर के जमानिया निवासी हशमतुल्लाह उर्फ गुड्डू का पुत्र जीशान उम्र 8 साल अपने मौसा के घर 2 मार्च को खतना के कार्यक्रम में शामिल होने गया था. उसी खतना के कार्यक्रम में रौनक उर्फ अब्दुल समीर भी शामिल हुआ था. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जीशान को बाजार में कुछ खिलाने के लिए लाया और उसके बाद अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर बिठाकर पहले बिहार और उसके बाद बलिया लेकर चले गए. बलिया जाने के बाद पकड़े गए आरोपियों ने अपने फूफा से बच्चे को छोड़ने के एवज में ₹2 करोड़ का डिमांड रखा. लेकिन जिसान के पिता जो फल के व्यवसाई हैं. उन्होंने इतनी बड़ी रकम इकट्ठा नहीं होने की बात कही. जिस पर बातचीत करते हुए मामला 15 लाख पर सेटल हुआ.
यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बड़ा बयान, किया ये दावा
पुलिस को दे दी गई थी पूरी जानकारी
जिसान के पिता ने आरोपी रौनक को अपने घर बुलाया और फिर ₹15 लाख उसी के माध्यम से उनके साथियों के पास पहुंचा कर बेटे को सकुशल प्राप्त किया. इसके पूर्व इसकी पूरी जानकारी पुलिस को दे दी गई थी. पुलिस ने बच्चे के सकुशल वापसी हो जाने के बाद अपनी कार्रवाई शुरू की. पुलिस को तब पता चला इस घटना में कोई और नहीं बल्कि जिशान के मामा का लड़का जिसने ₹1500000 पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाई थी शामिल है. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए घटना में मुख्य आरोपी सहित कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही फिरौती के लिए हुए 15 लाख में से ₹9 लाख बरामद भी किया है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी फिरौती मिल जाने के बाद अपना बाल कटवाने के लिए दिल्ली गए और दिल्ली से वापस आते समय पुलिस के हत्थे चढ़े.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक डॉ. रामबदन सिंह ने बताया कि जमानिया के एक फल व्यवसायी हैं. वो अपनी रिश्तेदारी में गए हुए थे. जहां से उनके लड़के को उनके ही साले के लड़के ने अपहरण करवा दिया था. हमारे यहां उन्होंने सूचना दी थी कि उनका बच्चा गुम हो गया है. इस मामले में गुमशुदगी भी लिखी गई थी. बाद में उन्होंने बताया कि हमारे लड़के का अपहरण हुआ था और हमने 15 लाख की फिरौती भी दी थी. इस पर फिर हमारी टीम ने काम किया और उसी के परिणाम स्वरूप आज तीन अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. जिनसे 9 लाख रुपये बरामद हुए हैं. बाकी अपराधियों की तलाश अभी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश में Tax Free हुई फिल्म The kashmir files, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश