UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उनके करीबी सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को गाजीपुर सदर कोतवाली के अंतर्गत श्रीराम कॉलोनी के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा (Ganesh Dutt Mishra) की चार संपत्तियों को कुर्क किया गया. इनकी कीमत करीब 14 करोड़ 20 लाख बताई जा रही है. यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है.


पुलिस अधीक्षक ने दी यह जानकारी


कुर्की की कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा. पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि बीते तीन में महीने में मुख्तार अंसारी गैंग पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. आज उसी के तहत मुख्तार अंसारी के एक सहयोगी गणेश मिश्रा की 14 करोड़ 20 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है. गणेश मिश्रा, मुख्तार अंसारी के कारोबार के फाइनेंस का काम देखता था. वह कई आपराधों में लिप्त रहा है. 


अखिलेश यादव का भावुक करने वाला ट्वीट, कहा- आज पहली बार लगा…


तीन महीने में 60 करोड़ की संपत्ति कुर्क


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई चलती रहेगी. उन्होंने बताया कि गणेश दत्त मिश्रा की आज चार संपत्तियां कुर्क की गई हैं जो सिटी एरिया में स्थित हैं. उन्होंने बताया कि बीते तीन से साढ़े तीन महीने के अंतर्गत करीब 63 करोड़ की संपत्ति कुर्क कराई जा चुकी है. इसके अलावा गौकशी एनडीपीएस और अन्य मामलों में करीब 70 करोड़ की संपत्ति कुर्क कराई जा चुकी है. अन्य संपत्तियों का पता लगाने के लिए एसपी सिटी और एसपीआरए के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है और यह टीम इसी के ऊपर काम करती रहेगी. जांच के दौरान जिन-जिन लोगों की संपत्ति मिलेगी, सभी के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Prayagraj News: अक्टूबर के महीने में पहली बार उफान पर हैं गंगा और यमुना, प्रयागराज पर फिर मंडराया बाढ़ में डूबने का खतरा