Ghazipur News: अवैध निर्माण (Illegal Construction) के खिलाफ कार्रवाई के तहत रविवार को गाजीपुर (Ghazipur) में एक स्कूल की दीवार ढहा दी गई. गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील में मौजूद डॉ.मुख्तार अहमद अंसारी इंटर कॉलेज (Mukhtar Ansari Inter College) की बाउंड्री वॉल को गिराया गया है. आरोप है कि यह दीवार सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनाई गई थी. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. मोहम्मदाबाद के एसडीएम भी इस कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद रहे.


इस स्कूल के प्रबंधक गाजीपुर के बसपा सांसद अफजाल अंसारी हैं जो माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं. इस कार्रवाीई को मुख्तार अंसारी के करीबियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई से भी जोड़कर देखा जा रहा है. रविवार को ही गाजीपुर में एक और अवैध निर्माण को गिराया गया है. यह मुख्तार अंसारी के करीबी रहे कमलेश सिंह प्रधान की बिल्डिंग हैं. आरोप है कि बिना नक्शा पास कराए यह बिल्डिंग बनाई गई थी. बिल्डिंग खाली करने को लेकर कई बार नोटिस दी गई थी लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई. इससे जुड़ा मामला गाजीपुर जिलाधिकारी कोर्ट में चल रहा था जिन्होंने इस बिल्डिंग को अवैध घोषित कर दिया था. 


आधा दर्जन बुलडोजर ने ढहाई कमलेश प्रधान की बिल्डिंग
कमलेश प्रधान की बिल्डिंग में वाणिज्य कर का कार्यालय भी था जिसे दो दिन पहले खाली करने का नोटिस दिया गया था. कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट करने के बाद रविवार सुबह कार्रवाई की गई. मौके पर आधा दर्जन बुलडोजर मौजूद थे. बता दें कि इन दिनों यूपी में माफिया और माफियाओं से संबंध रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है और उनकी अवैध संपत्तियों को या तो सील किया जा रहा है या फिर उन्हें ढहाया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें -


UP Politics: बीजेपी के सहयोगी ने की ओम प्रकाश राजभर की पार्टी में सेंधमारी, कई बड़े नेताओं ने छोड़ा साथ