Ghazipur Agnipath Protest: केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है. जिसे देखते हुए गाजीपुर जिला प्रशासन ने एहतियातन प्राइवेट बस रोडवेज के परिचालन पर रोक लगा दी. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला प्रशासन के तमाम जिम्मेदार अधिकारी भी मौके पर तैनात रहे. इस दौरान रेलवे स्टेशन और जनपद का दौरा करने आईजी वाराणसी के सत्यनारायण, कमिश्नर दीपक अग्रवाल मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया.


गाजीपुर भारी पुलिस फोर्स तैनात


आईजी के सत्यनारायण ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहाकि अग्निपथ योजना के विरोध में बंद का आह्वान किया गया था इसके जरिए बिहार के बलिया, मऊ से भी कुछ लड़कों को गाजीपुर के रेलवे स्टेशन पर बुलाया गया था. इस सूचना के आधार पर हम कमिश्नर साहब, डीएम साहब, कप्तान साहब सब लोग मिलकर यहां पहुंचे और गाजीपुर रेलवे स्टेशन के चारों ओर फोर्स लगा दी गई. गाजीपुर जनपद में गहमर, सैदपुर, नंदगंज में भारी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है. यहां भी पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है. 


प्रदर्शनकारियों को आईजी ने दी हिदायत


आईजी ने अग्निपथ योजना के विरोध में बुधवार को प्रदर्शनकारियों द्वारा मचाए गए उत्पात को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार को हुई हिंसा के मामले में 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा कर जेल भेज दिया गया है. सभी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने युवाओं से अपील की, कि कोई हिंसात्मक रास्ता ना अपनाए हिंसात्मक रास्ता अपनाएंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसके बाद आपको कहीं नौकरी भी नहीं मिलेगी.


ये भी पढ़ें-