Ghazipur News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज गाजीपुर के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे. कल देर रात गोरखपुर के कांग्रेस शहर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के बिरनो टोल प्लाजा के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी.आशुतोष तिवारी उनकी पत्नी और एक बच्ची कल विंध्याचल से दर्शन कर वापस गोरखपुर जा रहे थे. तभी उनकी कार की टक्कर डीसीएम से हो गयी थी. जिसमें उनकी मौत हो गयी थी. आज उनका पोस्टमार्टम गाजीपुर में हो रहा है और प्रदेश अध्यक्ष अपने आज के सारे कार्यक्रम कैंसिल कर गाजीपुर पहुंचे थे.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस परिवार शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है और ये हमारी अपूर्णनीय क्षति है.आशुतोष जी ने पूरी ताकत से कांग्रेस की सेवा की थी. मीडिया से बातचीत के दौरान अजय राय ने पेपर लीक पर योगी सरकार को घेरा और कहा कि पुलिस भर्ती का मुख्य अभियुक्त गुजरात के अहमदाबाद का विनीत आर्या है.उसके ऊपर योगी जी कब कार्रवाई करेंगे. उसके घर कब बुलडोजर चलेगा.
'भगवान राम के मंदिर में भी हुआ घोटाला'
राम मंदिर में पानी टपकने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि भगवान राम के मंदिर में भी घोटाला हो गया.उसका पैसा भी खा गये.रामपथ की सड़कें तक बैठ गयीं.पानी टपकने की बात मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्रनाथ दास जी ने बहुत मर्माहत होकर बतायी.कोई राजनीतिक व्यक्ति इस तरह का आरोप लगाता तो कहा जाता कि राजनीति की जा रही है.वहां भी गुजरात की ही टीम काम कर रही है. ये बहुत बड़ा कलंक है.सरकार ने जीतने गुजराती ठेकेदार उतारे हैं सबको वापस बुला ले.भ्रष्टाचार की मूल वजह गुजरात के ठेकेदार हैं.
'राहुल जी का हमला जायज'
लोकसभा स्पीकर के मुद्दे पर उन्होंने पीएम मोदी को घेरा और कहा कि मोदी जी ने मिलजुल कर सरकार चलाने की बात की थी. नियम है कि जिसकी सरकार होती है, लोकसभा स्पीकर उसका होता है, लेकिन डिप्टी स्पीकर विपक्ष का होता है. मोदी जी उसके लिये भी तैयार नहीं हुए. मोदी जी एक तरफ मिलजुल कर काम करने की बात करते हैं. दूसरी तरफ इसके विपरीत काम करते हैं.राहुल जी ने यही बात कही है कि मोदी जी जो कहते हैं उसके उल्टा करते हैं. राहुल जी का ये हमला जायज है.
ये भी पढ़ें: यूपी पेपर लीक अध्यादेश पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, बोले- यह तो बस झांकी है...